डीएम ने किया बसों के रूट डायवर्जन का निरीक्षण

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) में कराए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा। वही उन्होंने 01 सितंबर से जनपद में लागू किए गए बसों के रूट डायवर्जन को धरातल पर चेक करने के लिए नवादा पहुंचकर बसों का रूट डायवर्जन चेक किया व संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आमजन को रूट डायवर्जन से परेशानी ना हो। इसकी संपूर्ण व्यवस्था कर ली जाए तथा लागू किए गए रूट डायवर्जन को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि डायवर्जन लागू होने से जनता को राहत मिली है और यह डायवर्जन आगे भी लागू रहेगा। वहीं उन्होंने वन विभाग वाले रोड का भी निरीक्षण कर संबंधित विभाग अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!