हजरत इमाम हुसैन एव कर्बला के शहीदो की याद में रामपुर कटरा में चेहल्लुम पूरी अकीदत के साथ मनाया गया।
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
मसौली बाराबंकी। हजरत इमाम हुसैन एव कर्बला के शहीदो की याद में प्रतिवर्ष सफर महीने के आखिर बुध को थाना सफदरगंज के ग्राम रामपुर कटरा में चेहल्लुम पूरी अकीदत के साथ मनाया गया। मंगलवार की देर रात्रि चौको एव पिंडालो में रखी गयी ताजियों की जियारत के लिए रात्रि भर जायरीन चलते रहे। तथा भोर में निकाला गया ताजियों का जुलुस देर शाम कर्बला पहुँचा जहाँ पर नम आँखों के साथ ताजियों को दफन किया गया।
पैग़म्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लाह वालेवसल्लम के नवासे हजरत इमाम हुसैन (रजि0) एव उनके 72 साथियों की शहादत की याद में ग्राम रामपुर कटरा मे मगलवार की शाम को चौको एव भव्य पिंडालो में ताजिये रखे गये और बुधवार की भोर सादगी एव अक़ीदत के साथ ताजियों का जुलुस निकाला गया। जुलुस निर्धारित मार्गो से घूमता हुआ देर शाम को कर्बला पहुँचा जहाँ नम आँखों के साथ ताजियों को दफन किया गया। इस दौरान अंजुमन फ़िदा जाने हुसैन सहित कस्बा मसौली, बांसा, जकरिया जैदपुर की अंजुमनों द्वारा नोहेख्वानी की गयी तथा अकीदतमंदों द्वारा जगह जगह शबील व पुलाव सहित खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। बताते चले कि प्रतिवर्ष सफर के महीने के आखिर बुध को चेहल्लुम मनाया जाता है इस दौरान कई दिन मेले का आयोजन किया जाता है जिसमे झूले, खिलौनो एव बिसातखनो की दुकाने सजी हुई है।
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी