धूमधाम से मनाया गया पारम्परिक शिव का तिलकोत्सव

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ बाराबंकी

जैदपुर  बाराबंकी । कजरी तीज पर्व की पूर्व संध्या गुरुवार को भगवान भोलेनाथ के तिलकोत्सव में भक्त हर्षोल्लास से झूम उठे। पारम्परिक रूप से हर वर्ष की भांति क्षेत्र के ग्राम चिलौकी स्थित शिव मन्दिर में पार्वती विवाह का आयोजन कर रहे ग्रामवासी ने माता पार्वती का तिलक लेकर सफदरगंज कस्बा के निद्धेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। तिलकोत्सव की अगुवाई में शामिल सैकड़ों भक्त रास्ते भर डीजे के धुन पर थिरकते हुए हर्षोउल्लास से निद्धेश्वर महादेव मन्दिर सफदरगंज पहुंचे। भगवान् शिव के तिलक की अगवानी कर रहे ग्राम प्रधानपति अजय वर्मा, कमला कान्त गुप्ता, समाजसेवी अमित गुप्ता, संजय तिवारी ने भक्तों का भव्य स्वागत किया। तिलकोत्सव कार्यक्रम के बाद सैकड़ों भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।

 

आज निकलेगी शिव बरात।
बाराबंकी। कजरी तीज के पारंपरिक पर्व पर आयोजित होने वाले शिव पार्वती विवाह उत्सव के उपलक्ष्य में कस्बे स्थित निद्धेश्वर शिव मंदिर से दोपहर दो बजे से बारात चलकर क्षेत्र के ग्राम चिलौकी स्थित शिव मंदिर तक ले जाई जाएगी। जटाशंकर गुप्ता ने बताया कि इस बार भी विधि विधान से शिव पार्वती विवाह सम्पन्न कराकर विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। हर साल की भांति इस वर्ष भी शिव बारात में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की अनुमान को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की तैयारियां पूरी कर ली है। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शिव बारात में भीड़ को नियंत्रित करने व सुरक्षा की दृष्टिकोण से पूरी व्यवस्था कर ली गई है।

Don`t copy text!