बहारें वहां शिक्षा विभाग तेरे कारनामे अजीबो गरीब। बीआरसी केंद्र कोलहाई पर जंग खा रही है फोटो स्टेट मशीन।

मुकीम अहमद अंसारी

बीआरसी केंद्र कोलहाई के कर्मचारियों का कहना है कि फोटो स्टेट मशीन जब ट्रेनिंग होती है उस समय प्रयोग में लाई जाती है बाकी समय में सो पीस बनाकर रख दी जाती है।

सहसवान। कोलहाई पर चल रही है शिक्षा विभाग की ओर से आधार कार्ड मशीन लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों को घूस देकर मन माफिक तरीके से आधार कार्ड मशीन आम जनता के लिए सुविधा शुल्क लेकर बनाए जा रहे हैं आधार कार्ड सवाल उठता है कि आधार कार्ड बेसिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षकों के कार्ड बन सकते हैं लेकिन बीआरसी केंद्र कोल्हाई पर देखने को मिला कि वहां पर बाहरी व्यक्ति जो बेसिक स्कूलों से संबंध भी नहीं रखते हैं वह लोग वहां पर अपने बच्चों एवं छोटे बड़ों के आधार कार्ड₹250 से लेकर₹300 तक नाम संशोधन न्यू कार्ड आदि के दे रहे हैं जिसमें शिक्षा विभाग की भूमिका पूरी तरह संदिग्ध है इस बाबत वहां पर पहुंचे लोगों से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि यहां पर तो पैसा देकर कभी भी किसी भी वक्त आधार कार्ड बनवाया जा रहा है इस संबंध में एडी बेसिक शिक्षा बरेली से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हो रहा है तो कार्रवाई संभव है इस संबंध में बीएसए बदायूं से वार्ता की गई उनका भी कहना था अगर ऐसा हो रहा है तो जांच कराई जाएगी एबीएसए सहसवान से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि यहां पर किसी भी तरह का बाहरी व्यक्ति का आधार कार्ड नहीं बन रहा है सवाल उठता है शिक्षा विभाग में अक्सर देखने को मिलता है कि कुछ अध्यापक आते हैं 9 बजे या 10 बजे उपस्थित लगते हैं 7:30 या 7:10 बजे की यह सब को उजागर है या फिर कुछ बेलगाम शिक्षक जो स्कूल में तीन चार बार आते हैं उपस्थित पूरे महीने की लगा देते हैं यह भी मामले सामने आए हैं सवाल उठता है कि शिक्षा विभाग में पैसा कहां तक पहुंचता है यह विषय प्रशासन का है कि आखिर शिक्षा विभाग पर लगाम लगाने में सरकार क्यों कार्रवाई करने में पीछे रहती है।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!