स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को ले जाने वाला वहां किया बंद बच्चों की मां ने स्कूल पहुंचकर प्रबंधक से की पूछताछ
मुकीम अहमद अंसारी
प्रबंधक ने महिला से की गाली गलौज मारपीट जान से मार देने की दी धमकी
पीड़िता ने आरोपी प्रबंधक के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज
बदायूं : थाना कोतवाली उझानी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम संजरपुर में स्थित एक्स एल वर्ड स्कूल मैं सहसवान नगर के मोहल्ला अकबराबाद निवासी रेखा साहू पत्नी मुनेंद्र साहू ने अपने बच्चों का एडमिशन करा रखा था जहां से प्रत्येक दिन गाड़ी बच्चों को लेने के लिए स्कूल से आती जाती थी परंतु अचानक प्रबंधक ने गाड़ी बंद कर दी और बच्चे जब स्कूल नहीं जाने लगे तो पीड़ित रेखा साहू विद्यालय पहुंची जहां प्रबंधक सुधांशु गुप्ता पुत्र नामालूम निवासी उझानी पहुंचकर प्रबंधक से बात की तो उन्होंने अभद्र व्यवहार गाली गलौज करते हुए विद्यालय से धक्के देकर बाहर कर दिया तथा जान से मार देने की धमकी दी जिस पर पीड़ित रेखा साहू ने थाना कोतवाली उझानी में प्रबंधक के विरुद्ध भारतीय न्यायिक संविधान की धारा 115 352 351 में नाम दर्ज रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है इस बाबत प्रबंधक सुधांशु गुप्ता से बात करने का प्रयास किया गया तो बात नहीं हो सकी।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*