पिनेकल इंटरनेशनल एकेडमी में बच्चों की कलात्मक अभिरुचि एवं रचनात्मक प्रतिभा निखारने का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

मुकीम अहमद अंसारी

बिसौली। पिनेकल इंटरनेशनल एकेडमी भटपुरा में बच्चों की कलात्मक अभिरुचि एवं रचनात्मक प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों पर बढ़ते पाठ्यक्रम के दबाव को कम करना एवं बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने के साथ ही उन्हें कौशल उन्नयन के लिए प्रेरित करती है। आर्ट शिक्षक ने बताया कि प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से बढ़कर एक जीवनोपयोगी एवं ज्ञान विज्ञान पर आधारित हस्तशिल्प का निर्माण किया। बच्चों द्वारा बनाई फ्लावर पॉट, लैपटॉप गमला, कसीदाकारी और मूर्ति शिल्प आदि देखने पर किसी मजे हुए कलाकार की कलाकारी लग रही थी। स्कूल के डायरेक्टर रवि जौहरी ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि स्कूल में विविध प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जा रहा है। इससे बच्चों का न केवल ज्ञानवर्धन होता है बल्कि उनका उत्साह वर्धन भी होता है। स्कूल के प्रिंसिपल विनोद सिंह पटेल ने प्रतियोगिता में और भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!