नगर की तंजीम उलामा व हुफ्फाज की ओर से एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

मुकीम अहमद अंसारी

बिसौली। नगर की तंजीम उलामा व हुफ्फाज की ओर से एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला, नगर पालिका अध्यक्ष अबरार अहमद एवं दिनेश मधु आई हॉस्पिटल के चेयरमैन रवि प्रकाश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में 128 मरीजों की निशुल्क जांच की गई एवं दवाएं वितरित की गई। शुक्रवार को मदरसा फैजान ए रजाए मुस्तफा में जरूरतमंदों के स्वास्थ जांच के लिए मुफ्त हेल्थ चेकअप कैंप और दवा वितरण का आयोजन किया गया। कैंप में पुरुषों से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया और अपने स्वास्थ्य का चेकअप कराया। इस कैंप में कई स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी मौजूद रहे। तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन होता रहे ताकि विशेष तौर पर महिलाएं इनका लाभ ले सकें। उन्होंने कहा गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। नगर पालिका अध्यक्ष अबरार अहमद ने कहा कि बच्चे अगर अभी से ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे तो आने वाली पीढ़ी भी स्वस्थ होगी। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री की मंशा है कि सरकार की ओर से जो भी योजनाएं लागू की जा रही है उसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। दिनेश मधु आई हॉस्पिटल के चेयरमैन रवि प्रकाश अग्रवाल ने कहा स्वस्थ शरीर से बड़ा कोई धन नहीं है। जिसका शरीर पूरी तरह स्वस्थ है, वह व्यक्ति अपने आप में किसी धनवान से काम नहीं है लोगों को अपने स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल करनी चाहिए। इस अवसर पर मौलाना आमिल रजा, मौलाना इफ्तिखार हुसैन अशरफी, हाफिज शरीफ रजा जामी, हाफिज शादाब रजा ओवैसी, हाफिज मजहर खान, हाफिज फुरकान, हाफिज तनवीर, मौलाना रफीक, हाफिज कमरुज्जमा, मौलाना अहमद हुसैन, हाफिज मुक्तादिर, मौलाना कादिर, डा. मुशाहिद खान, डा. अनुज कुमार, मदरसे के सदर इरशाद खान, वाजिद खान, हाफिज नोमान खान, हाफिज दिलशाद रजा, रिजवान अली, जाकिर अली खां आदि मौजूद रहे।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!