बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परंपरागत तरीके से असंद्रा बाजार में जश्ने ईद ए मिलाद उन नबी का जुलूस बड़े ही गाजे बाजे के साथ शांति और सद्भावना के साथ निकाला गया। जश्ने ईद ए मिलाद उन नबी पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशी का दिन माना जाता है। इसे विशेष रूप से पूरे हिन्दुस्तान में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में विशेष हर्षोल्लास देखने को मिलता है।

जश्ने ईद मिलादुन्नबी (स०अ०व०) के मौके पर विधायक गौरव रावत जी, पूर्व अध्यक्ष रियाज़ अहमद, डा० रिजवान अली, मौलाना मोहम्मद असलम एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पुरस्कार वितरण किया…
12 रवि अव्वल यानी हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइश 20 अप्रैल 571 ईo यानी अमुल फील के 55 दिन बाद हजरत सरदारे मक्का में हजरत अब्दुल्ला के यहां शहर मक्का में हुई थी। इस मौके पर क्षेत्र के लगभग 35 मदरसों से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला जाता है और असंद्रा बाजार में आकर एक जगह पर एकत्रित होकर आलिमों के द्वारा तकरीर के माध्यम से आम जनमानस तक मोहम्मद साहब की पैदाइश का जिक्र करते हुए दीनी बातों को क्षेत्र की जनता को बताया और समझाया जाता है। जहां पर असंद्रा कमेटी के द्वारा क्षेत्र से आई हुई जनता के लिए खाने-पीने का विशेष इंतजाम किया जाता है। जैसे शरबत, चाय, ठंडा पानी, बिरयानी, रायता,नमकीन बिस्कुट,। ऐसी खूबसूरत तस्वीरों को देखकर दिल को बड़ा सुकून मिलता है हमारे मुल्क को ऐसी ही हजारों लाखों तस्वीरों की जरूरत है जिससे कि नफरतों को हराकर मोहब्बतों को जिंदा किया जा सके, जुलूस में हिंदुस्तान जिंदाबाद, सरकार की आमद मरहबा, पत्ती पत्ती फूल फूल या रसूल या रसूल, के नारे लगते रहे। जुलूस में इस्लामिक झंडे के साथ तिरंगा झंडा भी रहा। इस मौके पर चप्पे छपे पर पुलिस व्यवस्था भी चुस्त व दुरुस्त दिखी। जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कमेटी के लोगो ने प्रशासन का बहुत-बहुत धन्यवाद किया।असंद्रा बाजार जुलूसे मोहम्मदी कमेटी ने हिंदू मुस्लिम भाईचारे की एकता की मिसाल पेश की। इस मौके पर मंच पर मौजूद मौलाना जुल्फिकार नई सड़क, मौलाना ताज मोहम्मद खारिका हकामी, मौलाना मसूद आलम बहादुर नगर, मौलाना अब्दुल रहीम वली नगर, मौलवी कल्लन सरवनपुर, मौलाना असलम मिर्चियां, कारी मोहम्मद तौफीक कादिरपुर, मौलाना मोहम्मद जुनेद उस्मानपुर, हाफिज अब्दुल हफीज वारिसनगर, कारी जब्बार शाहाबाद, अकील जैदी पूर्व प्रधान असंद्रा,इसहाक खां, इकरार खां, मोहम्मद फरीद उर्फ पप्पू, प्रधान वारिस अली असंद्रा,सोनू खान, सलमान सिद्दीकी, जुनेद सिद्दीकी, इरफान सिद्दीकी, इमरान सिद्दीकी, मोहम्मद अलीम राईन,फारूक राईन,रियाज सिद्दीकी,सोजब जैदी, ज़ुबैर सिद्दीकी, मुमताज खान,मिनहाल जैदी आदि लोग मौजूद रहे।  मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!