कोटेदार के पक्ष में ग्रामीणों ने भरी हुंकार दिया प्रार्थना पत्र

नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी। जनपद के तहसील रामसनेही घाट अंतर्गत ग्राम सभा हथौंधा के कोटेदार सुरेशचंद्र पर राशन बांटने में लगे घटतौली के आरोप को लेकर कई ग्रामीणों ने कोटेदार के पक्ष में स्वेच्छा से सक्षम अधिकारी को पत्र लिखकर अपना समर्थन दिया। ग्रामीणों ने बताया कोटेदार द्वारा पूरा राशन समय से बांटा जाता है व यूनिट अनुसार शासन द्वारा तय राशन मिलता है। शिकायत के संबंध में कोटेदार सुरेशचंद्र ने बताया कि शिकायतकर्ता कृष्णा नंद तिवारी द्वारा कभी भी यहां राशन नहीं लिया जाता है, जो शिकायत पत्र में अन्य लोगों के हस्ताक्षर है उन्होंने बताया कि हमारी ओर से कोई शिकायत है ही नही। उनके द्वारा पुरानी रंजिशन के चलते फर्जी व निराधार फोटो / वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की गई। राशन वितरण सरकार की मंशा के अनुरूप ही किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीण बृजेश शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल शिकायत पत्र में मेरा भी नाम है जिसकी मुझे कोई जानकारी भी नहीं है। गणेश बक्श सिंह, रामविलास, ओमकार, रामकुमार व राजाराम सहित कई ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगे आरोपों का खण्डन करते हुए उच्चाधिकारी से न्याय की मांग की है।

Don`t copy text!