02 अक्टूबर को कवि सम्मेलन व मुशायरा में बहेगी कौमी एकता की बयार

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

नामचीन शायर व कवि अपनी रचनाओं को सुनाकर कौमी एकता को मजबूत करने का करेंगे प्रयास

बाराबंकी। गांधी जयंती समारोह ट्रस्ट द्वारा 1978 से आयोजित होने वाला अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा आगामी 02 अक्तूबर को गांधी भवन में शाम 5 बजे आयोजित किया जाएगा। इसमें उर्दू शायरी और हिन्दी कविताओं की रसधारा से जनपदवासियों को सराबोर करने और अपनी रचनाओं को सुनाकर कौमी एकता को मजबूत करने का प्रयास करेगे। शुक्रवार को गांधी भवन में आयोजित 01 अक्टूबर से 07 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले महात्मा गांधी सप्ताह की बैठक में कार्यक्रम संयोजक राजनाथ शर्मा एवं कार्यक्रम अध्यक्ष मो. उमैर किदवई ने कवि सम्मेलन एवं मुशायरा कार्यक्रम को अन्तिम रूप दिया। श्री शर्मा ने बताया कि बीते 46 वर्षों से निरंतर आयोजित होने वाले गांधी जयन्ती सप्ताह को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। जिसमें प्रख्यात शायर डॉ अंजुम बाराबंकवी (भोपाल), कुंवर जावेद (जयपुर), जमील खैराबादी (सीतापुर), फैज़ ख़ुमार, सुप्रसिद्ध कवि डॉ बुद्धिनाथ मिश्र (देहरादून), कवियत्री डॉ शकुन्तला शुक्ला जमुना प्रसाद उपाध्याय, अशोक टाटम्बरी, बलराम सिंह, लता श्रीवास्तव जैसे अन्य कवि और शायर अपनी रचनाओं से आयोजन में समां बांधेंगे। कवि सम्मेलन व मुशायरे की तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी। बताते चलें कि गांधी जयन्ती पर होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में साहित्य जगत की कई जानी मानी हस्तियां शिरकत कर चुकी है। श्री शर्मा बताते हैं कि एक समय ऐसा था जब देश के नामचीन शायर व कवि गांधी जयन्ती के कार्यक्रम में जरूर आते थे। कवि काका हाथरसी, अदम गोण्डवी, गीतकार रूप नारायण त्रिपाठी, निर्मल वर्मा, भारत भूषण, डॉ बुद्धिनाथ मिश्र, वाहिद अली वाहिद, मधुमिता शुक्ला, विनय बागी, चन्द्रशेखर मिश्र, रफीक शादानी जैसे नामी गिरामी कवियों की एक लम्बी श्रंृखला है जो इस मंच पर आकर खुद को गौरवान्वित कर चुकी है। इसके अलावा मुशायरे में खुमार बाराबंकवी, शमशी मिनाई, कैफी आजमी, मुन्नवर राना, सागर आजमी, शक्लैन हैदर, आलोक श्रीवास्तव, अंजुम रहबर, कुंवर जावेद, अंजुम बाराबंकवी, मलिक जादा मंजूर, रईस अंसारी, अजमल सुल्तानपुरी जैसे देश के लब्ध प्रतिष्ठ शायर अपना कलाम प्रस्तुत कर चुके है। खास बात यह है कि गांधी जयन्ती के कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का इंतजार जिले के साहित्यप्रेमियों के साथ ही कई कवियों व शायरों को भी होता है। इस बार 02 अक्टूबर को यह आयोजन पूरी भव्यता के साथ हो रहा है।मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी 


Don`t copy text!