तहसील समाधान दिवस में एडीएम वित्त एवं राजस्व डा. वैभव शर्मा व एसपी देहात के, के, सरोज ने लोगों की समस्याओं को सुना

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बिसौली। एडीएम वित्त एवं राजस्व डा. वैभव शर्मा व एसपी देहात के. के. सरोज ने तहसील समाधान दिवस में लोगों की समस्याओं को सुना। इसमें कुल 57 प्रार्थना पत्र आए जिनमें से पांच का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। एडीएम डा. वैभव शर्मा ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाए शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने कहा जो भी निस्तारण किया जाए वह ससमय व गुणवत्तापूर्ण किया जाए। एस.पी. देहात के. के. सरोज ने पुलिस से संबंधित प्रकरणों को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जनशिकायतों में किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए। इस दौरान एसडीएम राशि कृष्णा, तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला, सीओ सुनील कुमार, बीडीओ मुनव्वर खान, पूर्ति निरीक्षक शुभ्रा मिश्रा, एसडीओ विद्युत मनीष कुमार, फारेस्ट ऑफिसर मनोज यादव, इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार सिंह, वीईओ राजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थिति रहे।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!