कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
फतेहपुर: तहसील फतेहपुर सभागार में कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही कीअध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक जिसमें तहसील तहसील स्तरीय सभी विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।विदित हो की आज तहसील फतेहपुर सभागार में कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही के पहुंचने पर पूरा प्रशासन अलर्ट नज़र आया मंत्री सुरेश राही ने कई विभागो के अधिकारीयों से सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों के कई सवाल किये समीक्षा बैठक में स्थानीय विधायक कुर्सी साकेंद्र प्रताप वर्मा,उपजिलाधिकारी फतेहपुर राजेश विश्वकर्मा, तहसीलदार फतेहपुर वैशाली अहलावत, सी ओ डॉ बीनू सिंह, नायब तहसीलदार अंकिता पाण्डेय, बी डी ओ फतेहपुर, बी डी ओ निंन्दुरा, बी डी ओ सूरतगंज जल विभाग, विद्युत विभाग के खण्ड अभियंता शम्भू नाथ, सहित लगभग सभी विभागो के अधिकारी गण मौजूद रहे साथ ही भारती जनता पार्टी के पदाधिकारियों में शीलरत्न मिहिर जिला महामंत्री, डॉ अंजू चंद्रा जिला मंत्री, अनुपम निगम मण्डल अध्यक्ष, राजेश वर्मा जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा, सर्वेश श्रीवास्तव मण्डल उपाध्यक्ष, दीप चंद जैन जिला मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा, ओम प्रकाश वर्मा जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा, रंग नाथ तिरपाठी मण्डल अध्यक्ष बेलहरा, राम सिंह चौहान मण्डल प्रभारी बड्डू पुर, पिंटू सिंह मण्डल महामंत्री बेलहरा, गिरधर गोपाल गुप्ता पूर्व मण्डल अध्यक्ष, राकेश गुप्ता मण्डल उपाध्यक्ष, अनिल सोनी, अरुण सिंह, राजीव नयन तिवारी ,हरनाम सिंह एडवोकेट, दिनेश तोमर आदि मौजूद रहे।मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी