गरीबों के मुंह का निवाला हजम करने वाले एक कोटेदार पर जिलाधिकारी के आदेश‌ पर कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी। गरीबों के मुंह का निवाला हजम करने वाले एक कोटेदार की शिकायत पर नायब तहसीलदार गरिमा भार्गव व पूर्ति निरिक्षक संजय कुमार की जांच में आरोप सही मिलने पर जिलाधिकारी के आदेश‌ पर कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये कोटे को निलंबित कर थाना जैदपुर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया।
बताते चलें कि सरकार द्वारा हर संभव गरीबों को पूरा राशन देने के लिये लगातार कोशिश जारी रहती है। फिर कोटेदार अपनी मनमानी व दबंगई करने से बाज नहीं आते हैं। ताजा मामला जैदपुर थाना क्षेत्र के विकास खण्ड सिद्धौर के न्यौछना ग्राम पंचायत का है ।जहां की कोटेदार ताजमुल निशा की लगातार शिकायत मिलने उपजिलाधिकारी के आदेशानुसार पर गठित टीम की जांच में तमाम आरोप सही पाए गये। जिसमें 136 कार्ड धारकों को राशन नहीं दिया गया। और अनाज भी स्टाक में मौजूद नहीं पाया गया। जिसे लेकर कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गयी। और दुकान को छतौनी गांव के कोटे की दुकान से जोड़ दिया गया। पूर्ति निरिक्षक संजय कुमार ने बताया भारी तदाद में चावल गेहूं, शकर की कालाबाजारी सामने आयी‌ है। कोटे की जांच के दौरान अंगूठा लगवा कर गरीबों को राशन न देने के मामले के साथ संयुक्त टीम ने तमाम कमियां कमियां मिली है।जिलाधिकारी के आदेश‌ पर जैदपुर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है।  अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!