बाराबंकी। रोटरी क्लब बाराबंकी के सक्रिय सदस्य डॉ. आभा डॉ० सुधीर वर्मा को नेपाल देश की राजधानी काठमांडू मे पीएचएस सम्मान से सम्मानित किया गया।
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी। रोटरी क्लब बाराबंकी के सक्रिय सदस्य डॉ. आभा डॉ० सुधीर वर्मा को नेपाल देश की राजधानी काठमांडू मे पीएचएस सम्मान से सम्मानित किया गया।
रोटरी क्लब के मीडिया प्रभारी गिरीश अरोड़ा ने बताया कि इस महत्वपूर्ण अवसर पर दक्षिण पूर्व एशिया के दस रोटरी डिस्ट्रिक्ट्स के सदस्यों ने भाग लिया और रोटरी क्लब के सचिव डॉ० विमल बैसवार, पूर्व अध्यक्ष रो० सुनील वर्मा तथा विक्की विकास भी उपस्थित थे। डॉ० सुधीर वर्मा तथा डॉ० आभा वर्मा ने संयुक्त रूप से लगभग $10,000 (दस हज़ार डॉलर) की धनराशि रोटरी इंटरनेशनल को सामाजिक कार्यों और वैश्विक समस्याओं के समाधान हेतु सेवा के लिए समर्पित की है। इस निस्वार्थ दान के लिए उन्हें एम०पी०एच०एफ० (मल्टीपल पॉल हैरिस फेलो) सम्मान भी प्रदान किया जा चुका है।
यह ज्ञात हो कि पीएचएस सम्मान उन रोटरी सदस्यों को दिया जाता है, जो प्रति वर्ष रोटरी इंटरनेशनल को $1,000 (एक हज़ार डॉलर) या उससे अधिक का दान करते हैं। यह सम्मान दक्षिण-पूर्व एशिया के क्षेत्र से आए मल्टी-डिस्ट्रिक्ट रोटेरियंस को उनकी निस्वार्थ सेवा और दान के प्रति समर्पण के लिए प्रदान किया गया।
इस गरिमामयी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अमेरिका से पूर्व रोटरी अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष तथा रोटरी फाउंडेशन के चेयरमैन मार्क मलौनी तथा श्रीमती गे ने शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में रोटरी फाउंडेशन ट्रस्टी वाइस चेयरमैन डॉ. भारत पण्ड्या की उपस्थिति रही। दोनों गणमान्य अतिथियों ने डॉ. सुधीर वर्मा और डॉ. आभा वर्मा के योगदान की सराहना की और रोटरी इंटरनेशनल के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के उनके प्रयासों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने इस प्रेरणादायक युगल को बधाई दी और उनके निस्वार्थ सेवा कार्यों को सराहा। मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी