पालिका चेयरमैन ने रिश्वत लेते हुए पकड़े गए कर्मचारी को निलंबित किया जलकल अभियंता को जांच सौंपी,चेयरमैन ने सख्त रुख अपनाया

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

एंटीकरप्शन टीम ने आज दोपहर पालिका कर्मचारी मुशाहिद को आठ हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया नगर पालिका चेयरमैन ने कहा भृष्ट कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा

बदायूँ। नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा ने आज रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुए कर्मचारी मुशाहिद अली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जलकल अभियंता सतीश कुमार को जांच सौंपी है।

नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा ने कर्मचारी मुशाहिद अली के निलंबन पत्र में लिखा है कि मीट की दुकान के लिए एनओसी को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए आज दोपहर एंटीकरप्शन टीम ने गिरफ्तार किया।
कर्मचारी मुशाहिद अली का यह कृत्य पालिका सेवानियमों व आचरण नियमावली के विरूद्ध है। कर्मचारी के इस कृत्य के कारण पालिका की छवि धूमिल हो रही है। अतः आपको उक्त आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्वित किया जाता है और निलम्वन के दौरान आपको वित्तीय नियम संग्रह खण्ड-2, भाग-2 से 4 मूल नियम 53 के प्रावधानो के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता की धनराशि, अर्द्धवेतन (1/2) अनुमन्य होगा।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!