बदायूं। भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त महेश चंद्र सक्सेना एडवोकेट ने स्काउट ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग युवाओं में देशभक्ति का अनोखा जज्बा पैदा करती है।
जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार ने ध्वज शिष्टाचार, स्काउटिंग आंदोलन, नियम, प्रतिज्ञा, झंडा, गीत, प्रार्थना का प्रशिक्षण दिया।
डीटीसी गाइड पूर्वी सक्सेना ने टोलियों का निर्माण कर उनके उत्तरदायित्व सौंपा।
शिविर में केदारनाथ महिला इंटर कालेज, पार्वती आर्य संस्कृत कन्या इंटर कालेज, राजकीय कन्या इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज, नगर पालिका अशर्फी देवी कन्या इंटर कालेज उझानी, श्रीकृष्णा इंटर कालेज, उच्च प्राथमिक विद्यालय हजरतपुर, गंगादीन इंटर कालेज, गूरा नवीगंज के स्काउट गाइड प्रतिभाग किया। इस मौके पर गाइड कैप्टन रजनी कुमारी, राजेश कुमार, रेनू गुप्ता, रवेंद्र, निखिल चौहान, हरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं