दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र बनाने के लिए मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बिसौली। समेकित शिक्षा के अंतर्गत बीआरसी केंद्र पर दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र बनाने के लिए मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में शारीरिक और श्रवण बाधित बच्चों को विकलांगता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जिसमें 58 बच्चों का पंजीकरण हुआ। शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र आसफपुर पर दिव्यांग बच्चों के लिए मेडिकल असेसमेंट कैंप में कुल 58 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 14 बच्चें दृष्टि बाधित, पांच बच्चें मुख बधिर, 10 बच्चें मानसिक मंदित बच्चे एवं 13 अस्थि दिव्यांग बच्चों का परीक्षण करने के बाद दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाएं गए। इस दौरान स्पेशल एजुकेटर परशुराम सिंह, तरुण कुमार, प्रतिभा उपाध्याय, मुकेश कुमार, जुगल किशोर आदि उपस्थित रहे।मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!