दो माह से वेतन नहीं मिलने से संविदा कर्मियों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। विद्युत विभाग में संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं मिला जिससे संविदा कर्मियों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।उच्च अधिकारियों से कई बार बेतन दिये जानें की मांग करने के बावजूद सुनवाई न होने से क्षुब्ध संविदा कर्मी उत्तर प्रदेश विजली मजदूर संगठन के बैनर तले पावर हाउस सिरौलीगौसपुर पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
रविवार को विद्युत उपकेन्द्र सिरौलीगौसपुर में विद्युत कर्मचारी दीपक, धीरेन्द्र, जगत नाथ आदि विद्युत संविदा कर्मचारियों का कहना है कि बेतन न मिलने के कारण बच्चों की पढाई के लिए फीस देना मुश्किल हो रहा है। आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं।उत्तर प्रदेश विजली मजदूर संगठन के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे कर्मचारी एक ही मांग कर रहे हैं उनका बेतन जल्द से जल्द दिया जाय।पप्पू यादव,रिंकू वर्मा मनोज कुमार सौरभ हरिराम धीरेन्द्र यादव आदि धरने पर बैठे हुए हैं।मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!