भुखमरी के कगार पर पहुंचे संविदा कर्मचारियों का आज चौथे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी……

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी। भुखमरी के कगार पर पहुंचे संविदा कर्मचारियों का आज चौथे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। फिर भी ठेकेदारों नहीं आया तरस‌ ।
जानकारी के अनुसार दो माह से मानदेय नही मिलने पर शुक्रवार से शुरू विरोध प्रदर्शन आज सोमवार को सभी संविदा कर्मचारियों ने विद्युत वितरण उप केंद्र जैदपुर परिसर में आधीकारियों का ध्यान आकर्षण हेतु जारी रहा‌।
संविदा कर्मियों के इस विरोध से बारिश के चलते होने वाले तमाम उपभोक्ताओं को भी काफी परेशानी हो रही है। पैसे पैसे से परेशान संविधा कर्मचारीयों ने जल्द से जल्द मानदेय मिलने की मांग के लिए विरोध पर उतरे रोहित शुक्ला, सुरेंद्र सिंह,वसी अहमद,रूपेंद्र सिंग,इरशाद,अहमद,फुरकान,सरवन कुमार,आसिफ,नरेंद्र सिंह,संजय सिंह सहित के,के सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष उ0 प्रदेश मज़दूर संगठन ,सरोज कुमार जिला उपाध्यक्ष संविदा कमेटी बाराबंकी, सुरेश कुमार उपाध्यक्ष जिला कमेटी के लोग भी आते जाते रहे।
इस मौके पर एसडीओ संदीप सिंह ने बताया कि इन कर्मचारियों के वेतन को लेकर आलाधिकारियों से वार्ता किया गया है।अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!