कक्षा 1 से 8 तक के अध्यनरत छात्र-छात्राएं का जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड शासन ने किया अनिवार्य
मुकीम अहमद अंसारी
जिन छात्र-छात्राओं के प्रमाण पत्र नहीं है वह शिक्षा नहीं कर पाएंगे ग्रहण
बदायूं। शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने प्रदेश भर के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेज कर अवगत कराया है कि वर्ष 2024 25 के लिए अध्यनरत छात्र-छात्राओं के जन्म प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड शासन द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है इसलिए निजी एवं सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड की छाया प्रति लेकर उनको विद्यालयों के प्रधानाचार्य संबंधित पोर्टल पर अपलोड कराए।
अन्यथा की स्थिति में विद्यालय के प्रधान अध्यापकों को गैर जिम्मेदार मानते हुए कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश के पत्रांक संख्या 35651/747 शिक्षा निदेशक बेसिक दिनांक 23 सितंबर 2024 के जनपद भर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए पत्र से यह स्पष्ट हो गया की कक्षा 1 से 8 तक के निजी एवं प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं जिनके जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड नहीं है वह शिक्षा ग्रहण नहीं कर सकेंगे
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*