शुक्रवार को बिसौली बिजली घर पर 5 एमवीए की जगह 10 एमवीए का बड़ा ट्रांसफार्मर लग जाने से बार-बार की ट्रिपिंग व लो वोल्टेज से निजात मिल जायेगी।

मुकीम अहमद अंसारी

बिसौली। नगर में विद्युत समस्याओं को देखते हुए विभाग द्वारा सार्थक निर्णय लिया गया है। लोड को देखते हुए बिजली घर में लगा 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर को शुक्रवार को बदल दिया गया है। 5 की जगह 10 एमवीए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर लगाया गया है। नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए नगर की बिजली सप्लाई सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक आपूर्ति ठप रही।

इस ट्रांसफार्मर को लग जाने से लो वोल्टेज, रोटेशन और बार-बार ड्रिप से आम उपभोक्ताओं को निजात मिलेगी। शुक्रवार को विद्युत विभाग के अधिकारी पूरे दल बल के साथ सुबह से ही पावर स्टेशन पहुंच गए। क्रेन के सहारे यहां 5 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर को कार्य स्थल से हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिर भी किसी तरह इस ट्रांसफार्मर को हटाकर 10 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। 10 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर लगने से नगर के आम उपभोक्ताओं को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!