बीआरसी पर कृषि विभाग द्वारा विकास क्षेत्र के शिक्षकों को मिलेट्स (श्री अन्न)के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया गया

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 ,टाइम्स बदायूं

बिसौली। बीआरसी पर कृषि विभाग द्वारा विकास क्षेत्र के शिक्षको को मिलेट्स (श्री अन्न) के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एआरपी प्रभाकर सक्सेना द्वारा श्री अन्न के महत्व व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसके उपयोग हेतु किए जा रहे प्रयासों व प्रोत्साहन पर जानकारी प्रदान की। बैठक में कृषि विभाग की तरफ से उपस्थित एसडीओ नेत्रपाल सिंह, टीएसी डा. शिव प्रताप पाराशरी, बीटीएम पंकज मिश्रा द्वारा मिलेट्स के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य लाभों व इसकी खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रोत्साहन, योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए उपस्थिति शिक्षको से इसका प्रचार – प्रसार व स्वयं उपयोग में लाने के लिए प्रोत्साहित किया। बैठक में स.वि. हररायपुर के इंचार्ज प्र.अ. कुवरसेन व स.वि. करनपुर के स.अ. अमित बाबू द्वारा भी श्री अन्न की महत्ता के ऊपर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन एआरपी प्रभाकर सक्सेना द्वारा किया गया। इस अवसर पर देवेश मिश्रा प्रयोगशाला प्रभारी, अवनीश कुमार, प्रवेंद्र कुमार, गौरव वाष्र्णेय, मनोज सक्सेना, विपिन कुमार, कपिल कुमार, शिवानी, निकेता आदि उपस्थित रहे।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 ,टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!