चेकिंग के दौरान अवैध रूप से मिट्टी से लदे ट्रैक्टर ट्राली को को कब्जे में लेकर सीज किया।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

मसौली बाराबंकी । मसौली पुलिस ने शनिवार की शाम को चेकिंग के दौरान अवैध रूप से मिट्टी से लदे ट्रैक्टर ट्राली को को कब्जे में लेकर सीज किया।जिसकी रिपोर्ट खनन विभाग को भेजी गई है।
मसौली थाना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली और हमराही सिपाही आकाश मौर्या शनिवार की शाम करीब साढ़े छः बजे बांसा गांव में चेकिंग कर रहे थे तभी दो ट्रैक्टर ट्राली निकले जिसमें मिट्टी लदी हुई थी। पुलिस ने दोनों टैक्टर ट्राली को रोक मिट्टी के कागजात मांगे तो चालक नही दिखा सके। पुलिस ने यू पी 41 ए टी 3380 और यू पी 41 ए आर 2609 नम्बर के दो ट्रैक्टर ट्रालियों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। थाना प्रभारी यशकांत सिंह ने बताते है कि दोनों टैक्टर ट्राली से ग्राम रहरामऊ में तालाब से मिट्टी खोदकर गुरेला में पानी टंकी के लिए लाई जा रही थी। खनन विभाग द्वारा परिमिशन के कागजात मांगने पर नही दिखायें जा सके। जिस कारण थाने में दोनों वाहनों को सीज कर दिया गया है। कार्यवाही के लिए खनन विभाग को रिपोर्ट भेजी गई है।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!