नगर के श्री जनता रामलीला के मंच पर भगवान श्री रामचंद्र जी की आरती के साथ श्री रामलीला का शुभारंभ किया
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
बिसौली। नगर के श्री जनता रामलीला के मंच पर भगवान श्री रामचन्द्र जी की आरती के साथ श्री राम लीला का शुभारंभ किया। रामलीला के मंचन में महाराज दशरथ से मुनि विश्वामित्र राम लक्ष्मण को अपने यज्ञ की रक्षा हेतु मांग कर अपने साथ ले गए रास्ते में भगवान राम ने तड़का का वध किया और मुनि विश्वामित्र के आश्रम पहुंच गए वहां श्री राम लक्ष्मण ने अस्त्र-शस्त्र की विद्या प्राप्त की ताड़का के वध का समाचार सुनकर सुबाहु मारीच भी वहां आ गए भगवान ने सुबाहु का वध कर मारीच को सौ योजन दूर पहुंचाया। जनक दूत सीता जी के स्वयंवर का निमंत्रण लेकर आया विश्वामित्र जी राम लक्ष्मण के साथ जनकपुर को प्रस्थान करते हैं रास्ते में अहिल्या का उद्धार किया। मंच पर पुष्पेंद्र नाथ घर के द्वारा तुझे सूरज कहूं या चंदा पर प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर श्री जनता रामलीला कमेटी एवं नाट्य परिषद के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं