देवा मेला 2024 के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय, अभेद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था देवा मेला सचिव/ एडीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को दी जानकारी

बाराबंकी, 08 अक्टूबर। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में अपर जिला अधिकारी (वित्त एवं राजस्व) / देवा मेला सचिव, श्री अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, 18 अक्टूबर से शुरू होने वाले 10 दिवसीय देवा मेला-2024 में होने वाली विविध खेल-कूद प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि के विषय में देवा मेला सचिव ने मीडिया को विस्तृत जानकारी दी। अपर जिला अधिकारी (वित्त एवं राजस्व) / देवा मेला सचिव, श्री अरुण कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि प्रसिद्ध सूफ़ी सन्त हाजी वारिस अली शाह के आस्ताने देवा शरीफ में इस बार भी देवा मेला 2024 शानदार तरीके से और भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। यह मेला 18 अक्टूबर से शुरू होकर 27 अक्टूबर तक चलेगा। मेले में परम्परागत रूप से खेल प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहे है इस बार भी भव्य और दिव्य तरीके से कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
इस बार मेले की खास बात यह है जैसे मुशायरा है उसका 100 वां साल है, हॉकी प्रतियोगिता का 97वां साल है, दंगल प्रतियोगिता का 99वां साल है। इसलिये इन कार्यक्रमों के महत्व को ध्यान रखते हुए भव्य और दिव्य आयोजन किया जा रहा है। मेला सचिव ने देवा मेला कार्यक्रम की रूप रेखा बताते हुए प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रमों के विषय में मीडिया को जानकारी शेयर की। उन्होंने कहा कि परंपरा के अनुसार देवा मेला का शुभारंभ 18 अक्टूबर को जिलाधिकारी की धर्मपत्नी द्वारा किया जाएगा और समापन कार्यक्रम 27 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी द्वारा सम्पन्न होगा। समापन के समय होने वाली आतिशबाजी इस बार इकोफ्रेंडली रहेगी। जायरीन की सुविधाओं के लिये पेयजल, स्वास्थ्य सुविधाएं और अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया होंगी। इस बार देवा मेला में भैंस बाजार भी लग रहा है जो गत वर्ष नहीं लग पाया था। इसके अलावा देवा मेला की अन्य व्यवस्थाओं और विविध कार्यक्रमों के विषय में जानकारी दी।

अभेद रहेगी देवा मेले की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी और ड्रोन से पुलिस करेगी निगरानी

 

देवा मेला 2024 की सुरक्षा व्यवस्था के विषय में एडिशनल एसपी श्री चिरंजीवी नाथ सिंहा ने बताया कि देवा मेला 2024 की सुरक्षा व्यवस्था के मानक को इस बार उच्चीकृत और परिष्कृति किया है। इस बार यहाँ त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। देवा मेला परिसर को सेक्टर और जोन में बांटा गया है। राजपत्रित अधिकारी जोन के प्रभारी होंगे और सेक्टर में सीनियर्स इंस्पेक्टर व अन्य अधिकारी होंगे। देवा मेला के सम्पूर्ण परिसर को ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कवर किया जाएगा। इसका एक कंट्रोल रूम हेडक्वार्टर पर रहेगा और एक कंट्रोल रूम मेला परिसर में रहेगा। मेला में जो जायरीन आएंगे उन्हें किसी प्रकार की समस्या होने पर स्पेशल पुलिस भी उनकी हेल्प करेगी। यूपी पीआरबी के पर्याप्त वाहन रहेंगे। पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस भी तैनात रहेगी। ट्रैफिक समस्या दूर करने के लिये विशेष प्रयास किये गए है। वाहनों के पार्किंग स्थल निर्धारित कर लिये गए है। वैकल्पिक मार्ग की भी व्यवस्था की गई है। फायर सर्विस के लिये भी अलग से स्कीम बनाई है। मेडिकल सम्बन्धी मामले के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वार मेला में कैम्प लगाया जाएगा साथ ही एम्बुलेंस और मेडिकल की टीम भी तैनात रहेगी। इसके अलावा सीएचसी और पीएचसी देवा को भी कॉफी अपडेट किया गया है। इस मौके पर एएसपी साउथ डॉ. अखिलेश नारायन सिंह, एसडीएम श्री विजय त्रिवेदी और देवा मेला कमेटी के सदस्यगण सर्वश्री चौधरी तालिब नजीब, फवाद किदवाई, चौ0 अशीरुद्दीन अशरफ, सहित सुपर वाइजर इक़्तेदार अहमद शक्कू एवं कार्यालय देवा सहायक शमीम अहमद वारसी साहित विभिन्न अखबार व चैनलों के प्रतिनिधि/ पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।

Don`t copy text!