श्री राम लक्ष्मण की आरती के साथ की सुंदर लीला का मंचन किया गया
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
बिसौली। श्री जनता रामलीला का मंचन श्री राम और लक्ष्मण की आरती के साथ धनुष यज्ञ की सुंदर लीला का मंचन किया गया। जिसमें विनय गुप्ता जनक जी ने अपनी प्रतिज्ञा धनुष को भंग करने की समस्त देश देशांतर के राजाओं को सुनाई। इस दौरान रावण अरविंद वार्ष्णेय जिन्होंने बहुत सुन्दर अभिनय किया और बाणासुर तेजपाल गुप्ता भी आ गए परंतु कोई भी राजा धनुष को अपने स्थान से हिला भी ना सका इस घोर निराशा से जनक जी ने राज्यसभा में उपस्थित सभी राजाओं को लज्जा युक्त बातें कह डाली यह बात सुनकर लक्ष्मण यश रस्तोगी से रहा ना गया और राजा जनक को वीरों का अपमान करने के लिए अपना क्रोध दिखाया। इस पर श्री राम शुभ वार्ष्णेय ने लक्ष्मण के क्रोध को शांत कर बड़ों से सभ्यता से बात करने की बात कही इसके पश्चात मुनि विश्वामित्र की आज्ञा से श्री राम ने शिव धनुष को भंग किया। इसके बाद पूरा पंडाल जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा। सीता जी विशाल वार्ष्णेय ने जयमाल समर्पित की धनुष के भंग होने की आवाज को सुनकर परशुराम अनुज कुमार शर्मा जो नाट्य परिषद के सह निर्देशक हैं आ गए और क्रोधित होने लगे अन्त में राम जी को पहचान गए कि ब्रह्म का अवतार हो चुका है और राम जी को अपनी शक्ति से प्राप्त पुण्य लोक समर्पित कर दिए। इस अवसर पर पुष्पेंद्र नाथ गर्ग, अमरदीप गर्ग, राम प्रकाश गुप्ता राम, अनुज कुमार शर्मा, शिव कुमार शिब्बू, विनायक वार्ष्णेय, अरुण कुमार गुप्ता लव, अभय वर्मा, संदीप रस्तोगी, रामसरन रस्तोगी, अमन वार्ष्णेय, विकास वार्ष्णेय बब्बू, मनोज टाटा, गोविन्द वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं