संदिग्ध परिस्थितियों से लापता हुए इलेक्ट्रीशियन व्यवसायी का शव गुरुवार की सुबह तिलपुरा झाल मे तैरता मिला।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

मसौली बाराबंकी। तीन दिन पूर्व मसौली थाना क्षेत्र के कस्बा त्रिलोकपुर से संदिग्ध परिस्थितियों से लापता हुए इलेक्ट्रीशियन व्यवसायी बिलास जयसवाल का शव गुरुवार की सुबह तिलपुरा झाल मे तैरता मिला। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताते चले कि थाना क्षेत्र के कस्बा त्रिलोकपुर निवासी इलेक्ट्रीशियन व्यवसायी 40 वर्षीय बिलास जयसवाल पुत्र रामनरेश तीन दिन पूर्व सोमवार से संदिग्ध परिस्थितियों मे लापता हो गये थे परिजनों ने तलाश के बाद मसौली थाने मे गुमशुदगी दर्ज करायी थी पुलिस इलेक्ट्रीशियन कारोबारी की तलाश मे जुटी थी कि गुरुवार की सुबह शारदा सहायक डबल नहर पर स्थित तिलपुरा झाल मे ग्रामीणों ने एक लाश को नहर में तेरते हुए देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवा कर शव की शिनाख्त कर ही रही थी कि मौक़े पर पहुंचे परिजनों ने लापता इलेक्ट्रीशियन कारोबारी बिलास जयसवाल के रूप में की। इलेक्ट्रीशियन कारोबारी के शव की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है लाश का पंचनामा भर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
( घर व कस्बे मे फैली सनसनी पत्नी व बच्चो का रो रो कर बुरा हाल)
ग्रामीणों के मुताबिक इलेक्ट्रीशियन कारोबारी बिलास जयसवाल काफी शांत स्वभाव और मिलनसार व्यक्ति थे किसी से इनकी कोई दुश्मनी अथवा विवाद नहीं था इस तरह से उनकी मौत हम लोगों के लिए अपूरणीय क्षति है। मृतक के एक 20 वर्षीय पुत्री शगुन व 16 वर्षीय पुत्र आर्यन 14 वर्षीय पुत्र हिमांशु है दोनो बेटे पिता के व्यवसाय मे बराबर हाथ बटवाते थे पिता की मौत से बच्चो का रो रो कर बुरा हाल है मृतक के भाई दिनेश जयसवाल ने बताया है कि इस संबंध में मसौली पुलिस को लिखित तहरीर दी गई है।
प्रभारी निरीक्षक यशकांत सिंह ने बताया है कि मृतक कारोबारी के व्यवसाय मे काफी हानि होने के कारण बीते काफी दिनों से परेशान थे और परिजनों के मुताबिक मानसिक तनाव मे रहते थे शव को नहर से बरामद कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!