श्री जनता रामलीला नाट्य की परिषद के कलाकारों द्वारा राम केवट संवाद का संजीव मंचन देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
बिसौली। श्री जनता रामलीला के रंग मंच पर गुरुवार की रात को श्री जनता रामलीला नाट्य परिषद के कलाकारों द्वारा राम केवट संवाद का संजीव मंचन देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए। इस दौरान जय श्री राम के नारों से वातावरण गूंज उठा। भगवान राम लक्ष्मण व माता जानकी समेत वन को निकल पड़ते हैं। केवट का अभिनय श्री जनता रामलीला नाट्य परिषद के निर्देशक राम प्रकाश गुप्ता राम जी के द्वारा किया गया भगवान श्री राम ने केवट को बुलाया और गंगा जी के उस पार जाने को कहा पर केवट कहता है प्रभु आपको मुझे नाव पर चढ़ा कर क्या अपना व्यापार खोना है क्योंकि आपके चरण रज से पत्थर की शिला नारी बन गई तो यह मेरी नौका तो काठ की है और प्रभु से चरण पखारने को कहता है प्रभु के कहने पर चरण पखारता है और चरणामृत लेकर स्वयं का जीवन धन्य करता है।
केवट श्री राम सीता लक्ष्मण को अपनी नाव पर चढ़ाता है और गाता है देखो रे पहली बार मेरी जिंदगानी फली भगवान को करने पार भगत की नाव चली जय राम लखन जय जनक लली प्रभु को गंगा जी के उस पार छोड़ता है। प्रभु श्री राम को केवट को देने के लिए मां जानकी उतराई के रूप में अपनी अंगूठी देती हैं। केवट कहता है मजदूर कहीं मजदूरों से मजदूरी लेते हैं भैया मल्लाह कहीं मल्लाहों से मल्लाही लेते हैं भैया प्रभु मैंने तुमको गंगा पार किया तुम मुझे भवसागर पार लगा देना यह कहकर प्रभु के श्री चरणों में प्रणाम करता है राम केवट को आशीर्वाद देकर चले गए राम केवट के मंचन को देखकर सभी दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए और सभी की तालिया से पंडाल गूंजने लगा। इधर अयोध्या में श्री भरत और शत्रुघ्न अपनी ननिहाल से वापस आए आकर महाराज दशरथ की मृत्यु और प्रभु श्री राम के वन जाने का सारा वृत्तांत श्रवण किया भरत जी अयोध्या के समाज को लेकर प्रभु श्री राम को वापस अयोध्या लाने के लिए जाते हैं और पंचवटी में प्रभु श्री राम से मिलन होता है और श्री भरत जी प्रभु श्री राम से अयोध्या वापस चलने के लिए निवेदन करते हैं परंतु श्री राम अपने धर्म मार्ग पर अडिग रहते हैं अंत में श्री भरत भगवान श्री राम की चरण पादुकाएं लेकर अयोध्या वापस लौट जाते हैं। इस अवसर पर पुष्पेंद्र नाथ गर्ग, श्री कृष्ण गुप्ता, अमरदीप गर्ग, सचिन जौहरी, अनुपम गुप्ता, बाबू कथूरिया, राम प्रकाश गुप्ता राम जी, अनुज कुमार शर्मा, शिव कुमार शिव्बू, दुर्गेश वार्ष्णेय, आई एम खान, अरुण कुमार गुप्ता लव, विकास वार्ष्णेय बब्बू, संदीप रस्तोगी, प्रवीन अग्रवाल, चंद्रपाल शर्मा, आदि उपस्थित रहे।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं