बुराई पर अच्छाई की जीत को चिह्नित करने के लिए शनिवार को दशहरा धूमधाम से मनाया गया।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी। बुराई पर अच्छाई की जीत को चिह्नित करने के लिए शनिवार को दशहरा धूमधाम से मनाया गया। वार्षिक दुर्गा पूजा उत्सव को समाप्त करने के लिए शनिवार को रावण के कई पुतले जलाया गया।

दशहरा वर्ष का ऐसा समय है, जब रामलीला आयोजित की जाती है। और बड़े पैमाने पर मेले आयोजित किए जाते हैं। लोग बड़ी संख्या में रावण के पुतलों को आग की लपटों में देखने के लिए इकट्ठा होते हैं। पारंपरिक मिठाइयों की सुगंध हवा में भर जाती है। विजयादशमी पर नौ दिनों तक चलने वाली नवरात्रि का पर्व समाप्त हो जाता है। इस मौके पर जैदपुर सहित विभिन्न गांव में लोगों ने रावण के पुतले जलाकर शुभ त्यौहार मनाया। कस्बा के मोहल्ला गढ़ी जदीद स्थित शिव मंदिर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होने के पश्चात धूमधाम से कस्बा के विभिन्न स्थानों से होकर शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमे ऊंट घोड़े सहित नाना प्रकार के वाहन पर सुशोभित रावण की सेना निकाली। वही प्रभु श्री राम लक्ष्मण और माता सीता की मनोरम दृश्य आकर्षण का केंद्र रहा। जो रथ पर विराजमान होंकर कस्बे के विभिन्न स्थानों से होकर निकले जिसपर लोगों के जय श्री राम के उद्घोष से क्षेत्र गुंजायमान रहा। जिसके पश्चात यह शोभा यात्रा कस्बा से होकर दशहरा बाग स्थित मैदान में पहुंचे जहां पर राम लीला के विभिन्न कार्यक्रमों का मंचन किया गया। और अंत में भगवान श्री राम ने रावण का वध करके बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया गया। वही रावण वध के बाद पूरे प्रांगण भगवान श्री राम चंद्र की जय व जय जय श्री राम के जयकारों के साथ गूंज उठा।
इस मौके थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह कस्बा इंचार्ज राजेश कुमार गुप्ता एस आई हलीम बाबू एस आई अलोक कुमार गुफरान खान‌ जयनारायण शैलैश धीरेन्द्र कुमार, पंकज राठौर रामनाथ, सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान के साथ दीवेश कुमार जायसवाल दीपक निगम उमाकांत डीएम वर्मा जितेंद्र कुमार चचा गिरजा शंकर गुप्ता आशीष कुमार राजू यादव अर्जुन कश्यप धीरज श्यामू , गायत्री राम सिंह बनवारी लाला संजय गुप्ता राम जी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!