बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पुलिस प्रशासन की निगरानी में दुर्गा विसर्जन शोभा यात्रा हुई संपन्न

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

हैदरगढ़ बाराबंकी। दिनांक 15 अक्टूबर को अंसारी ग्राम से युवा मंडल परिवार अंसारी दुर्गा पूजा समिति के द्वारा नवरात्रि शारदीय का समापन होने के तत्पश्चात श्री गणेश महालक्ष्मी मां साक्षात दुर्गा का हवन पूजन बड़े ही वैदिक विधि विधान से किया गया । इसके उपरांत ही बड़े ही उत्साह पूर्वक गाजे- बाजे के साथ माता के विसर्जन विशाल शोभा यात्रा का भी आयोजन किया गया। शोभा यात्रा ग्राम पंचायत अंसारी से होते हुए हैदरगढ़ नगर के बीचो-बीच से औशानेश्वर महादेव मंदिर घाट नदी के किनारे पहुंचा। शोभायात्रा में पुलिस बल का बहुत ही बड़ा सराहनीय योगदान रहा। कोतवाल अजय प्रकाश त्रिपाठी के संरक्षण में मूर्ति का विसर्जन आदि गंगा गोमती नदी के तट पर किया गया। शोभा यात्रा व हवन में गांव के सभी दुर्गा माता भक्त माताएं बहने श्रद्धालु नन्हे मुन्ने बच्चे आदि सभी शामिल रहे। कार्यक्रम के अगुवा अभिषेक श्रीवास्तव ओम प्रकाश श्रीवास्तव ( पत्रकार) सुमित मिश्रा बनवारी बिहारी आनंद श्रीवास्तव प्रकाश अभिनत श्रीवास्तव संजू वेदान्त दिनेश साहू सूर्या दुर्गेश शुक्ला धर्मेंद्र सिंह अनिल मिश्रा देवराज अंजनी पंकज कुलदीप संदीप अक्षय लल्लन सिंह राधेश्याम सीताराम आदि सैकड़ो सहयोगी कार्यक्रम के लगातार हिस्सा बने रहे। बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता से निवेदन करते हुए की मां अगले बरस फिर आना के जयकारे लगाते हुए आरती बंदन करते हुए माता का विसर्जन किया गया।मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!