श्री जनता रामलीला के रंग मंच पर भगवान श्री राम और लक्ष्मण जी की आरती की गई

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बिसौली। श्री जनता रामलीला के रंग मंच पर भगवान श्री राम और लक्ष्मण जी की आरती की गई। रामलीला के मुख्य आकर्षण कुंभकरण वध को देखने के लिए पूरा रामलीला प्रांगण खचाखच भरा हुआ था। कुंभकरण का अभिनय गौरव वार्ष्णेय ने किया। रामलीला के मंचन में भगवान श्री राम ने लक्ष्मण को मेघनाथ से पुनः युद्ध के लिए भेजा। लक्ष्मण और मेघनाथ का भीषण संग्राम हुआ मेघनाथ जितने भी शस्त्र लक्ष्मण जी पर चलाता था वह सब निष्फल हो रहे थे अन्त में लक्ष्मण जी ने मेघनाथ का वध किया। चारों ओर प्रभु श्री राम और लक्ष्मण जी का जयकार गूंजने लगा जब रावण के सभी योद्धा मारे गए तभी रावण ने कुंभकरण को अधूरी निद्रा से जगाया जागने के लिए वाद्य यंत्र का शोर कराया भाले चुभाए गए स्वादिष्ट व्यंजन की सुगंध सुंघाई गई मदिरा की सुगन्ध दी गई तब कुंभकरण जागा और उसे सभी प्रकार के व्यंजन खिलाए गए फिर रावण ने कुंभकरण को सारा वृत्तांत बताया कुंभकरण ने रावण को बहुत समझाया की राम से बैर करना उचित नहीं है वह स्वयं नारायण हैं इसलिए सीता जी को आदर सहित वापस भेज दो इसी में लंका की भलाई है परंतु रावण अपनी हठधर्मी और अहंकार के वशीभूत होकर नहीं माना और कुंभकरण भाई की आज्ञानुसार युद्ध भूमि में लड़ने के लिए गया श्री राम से इसका घोर संग्राम हुआ प्रभु श्री राम ने कुंभकरण का वध किया पूरे पंडाल में प्रभु श्री राम की जय जयकार होने लगी। रईस एंड पार्टी द्वारा हास्य नाटक प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर पुष्पेंद्र नाथ गर्ग, श्री कृष्ण गुप्ता, अमरदीप गर्ग, राम प्रकाश गुप्ता राम जी, अनुज कुमार शर्मा, गौरी शंकर कथुरिया, अनुपम गुप्ता, योगेन्द्र वार्ष्णेय, तेजपाल गुप्ता, अरुण कुमार गुप्ता लव, डॉ. ज्ञानेश वार्ष्णेय, विकास वार्ष्णेय, शुभ वार्ष्णेय, यश रस्तोगी, संदीप रस्तोगी, अरविंद वार्ष्णेय, दर्शित वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!