श्री जनता रामलीला का समापन हुआ

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बिसौली। नगर की श्री जनता रामलीला के समापन भगवान राम के राज्याभिषेक के साथ हुआ। इस दौरान पूरा पांडाल जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। नगरवासियों ने भव्य राजतिलक कार्यक्रम में भाग लिया और पात्रों को सम्मानित किया।

राज्याभिषेक समारोह में सर्वप्रथम भगवान श्री राम लक्ष्मण और श्री हनुमान जी महाराज की आरती की गई। भगवान श्री राम से स्वयं रावण अरविंद वार्ष्णेय आ गए राम और रावण का भीषण युद्ध हुआ भगवान राम ने रावण पर अनेकों को बाणों का संघान किया परंतु रावण पर इसका कोई असर नहीं हो रहा था। अंत में विभीषण ने प्रभु श्री राम को रावण की मृत्यु का रहस्य बताया, भगवान राम ने अग्निबाण का संघान उसकी नाभि पर किया और रावण धरती पर गिर पड़ा। चारों ओर प्रभु के जय जयकार गूंजने लगे प्रभु श्री राम ने लक्ष्मण सहित रावण से राजनीति की शिक्षा प्राप्त कर उसकी विद्वत्ता को आदर और सम्मान दिया और रावण अंत में प्रभु के धाम को गया प्रभु श्री राम चौदह वर्षों का वनवास पूर्ण कर अयोध्या वापस लौट कर वापस आने पर मंगल गान और दीपोत्सव होने लगा प्रभु श्री राम का राजतिलक गुरु वशिष्ठ ने किया, रामराज्य की स्थापना हुई। सभी ने प्रभु की आरती उतारी और प्रभु का भोग लगाया। अंत में श्री जनता रामलीला कमेटी द्वारा जनता रामलीला नाट्य परिषद, समस्त पत्रकार बन्धु, स्टेज के कर्मचारी और वाद्य यंत्र वादकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। श्री जनता रामलीला नाट्य परिषद के मुख्य स्तम्भ रहे लगभग 50 वर्ष का कार्यकाल रामलीला के लिए देने वाले स्वर्गीय प्रहलाद कुमार गुप्ता के पुत्र आशीष कुमार गुप्ता को स्मृति चिन्ह स्वरूप प्रभु श्री राम दरबार देकर सम्मानित किया गया। राम प्रकाश गुप्ता राम के द्वारा “दुनिया से जाने वाले जाने चले जाते हैं कहां” गीत के माध्यम एवं अनुज कुमार शर्मा द्वारा स्वरचित पंक्तियों के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पुष्पेंद्र नाथ गर्ग, श्री कृष्ण गुप्ता, अमरदीप गर्ग, सुभाष चंद्र अग्रवाल, राम प्रकाश गुप्ता राम, अनुज कुमार शर्मा, तेजपाल गुप्ता, शिव कुमार शिब्बू, गौरी शंकर कथूरिया, डॉ. ज्ञानेश भिल्ला विकास वार्ष्णेय, अरुण कुमार गुप्ता लव, विनय गुप्ता, संदीप रस्तोगी, चंद्रपाल शर्मा, शुभ वार्ष्णेय, विशाल, अरविन्द वार्ष्णेय यश, ऋषभ वार्ष्णेय, दीपक गुप्ता, विभु अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!