बाराबंकी प्रधानमंत्री खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित,कबड्डी में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

शमीम अंसारी बाराबंकी

बाराबंकी के बनीकोडर विकासखंड के क्षेत्र के रामसनेहीघाट मिनी पायका मैदान में शनिवार को प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता स्पर्धा-2024 की दो दिवसीय ब्लॉक बनीकोडर स्तरीय स्पर्धा का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि निवर्तमान सांसद अयोध्या लल्लू सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।पहले दिन हुई कबड्डी प्रतियोगिता में ब्लाकों से विभिन्न पंचायतों से प्रतिभागी शामिल हुए खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाकर फाइनल में जगह बनाई।

कल बालीबाल और रस्साकसी की प्रतियोगिता होगी।
आयोजन सचिव आशीष सिंह,अध्यक्ष कमलेश वर्मा,मीडिया प्रभारी सूरज सिंह सिसौदिया ने सांसद प्रतिनिधि परमेंद्र विक्रम सिंह बाबा,जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह रिंकू,गन्ना सहकारी समिति के उपाध्यक्ष संतोष सिंह,मंडल अध्यक्ष विवेक तिवारी सहित आदि का माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
इस दौरान निवर्तमान सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि उनका प्रयास रहा है कि खेल स्पर्धा के माध्यम से दूरदराज के गांव तक खेल सुविधाएं पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री मोदी जी के प्रयास से जिला,प्रदेश और देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करने वाले सितारे तैयार होंगे। इसके बाद ब्लॉक स्तरीय प्रधानमंत्री खेल स्पर्धा में चयनित होकर जनपदीय प्रतियोगिता में टीमें शामिल होंगी।
मैदान में पहले दिन कबड्डी का मुकाबला हुआ।कबड़्डी में रामार्पित गाजीपुर टीम ने लालपुर टीम को हराया।पूरे अमेठिया ने जरौली को हराया। सरस्वती विद्या मंदिर राम सनेही घाट की टीम इब्राहिमाबाद की टीम को हराया।16 टीमों ने प्रतिभाग किया।
सेमीफाइनल में पहुंची टीमे कल फाइनल मुकाबले में भाग लेंगी। इस दौरान पूर्व सांसद प्रतिनिधि परमेंद्र विक्रम सिंह,जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह रिंकू,मंडल अध्यक्ष विवेक तिवारी,मधुकर तिवारी,प्रधान प्रदीप सिंह,पिंकू सिंह,संतोष सिंह, तेज कुमार उपाध्याय सहित हजारों की संख्या में प्रतिभागी मौजूद रहे।

Don`t copy text!