बारावंकी से ज़ैदपुर की ओर आ रहा एक विक्रम टैम्पो पल्टा दो की मौत
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता बाराबंकी
बाराबंकी । बारावंकी से ज़ैदपुर की ओर आ रहा एक विक्रम टैम्पो शनिवार को बरायन चौराहे के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक ने जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया।
दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें ज़ैदपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।
तेज रफ्तार और सड़क खराब होने से हुआ हादसा जानकारी के अनुसार, टैम्पो में एक दर्जन सवारियाँ थीं। शनिवार को चार बजे के आसपास यह टैम्पो ज़ैदपुर के लिए रवाना हुआ था। लेकिन बरायन चौराहे के पास सड़क खराब होने के कारण यह अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ज़ैदपुर थाना क्षेत्र के कोला गाँव के निवासी मो रजा (28) पुत्र मुन्ना की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, जैदपुर के मोहल्ला वसीनगर के निवासी जफर (27) पुत्र अरमान को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें भी मृत्य घोषित कर दिया।
घायलों में रशीदा बानो (28), समीरुल निशा (58). निदा फातिमा (4), और लोग भी शामिल हैं। सभी का इलाज ज़ैदपुर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।