न्यायालय में विचारधीन चल रही जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा महिला ने एसडीएम से की शिकायत

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान। सुवे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक और भूमाफियाओं पर बुलडोजर से कार्रवाई करते हैं लेकिन कुछ भू माफिया मुख्यमंत्री के इस मानसूवो पर पानी डालने का काम कर रहे हैं और लगातार गरीब लोगों की जमीनों पर कब्जा करते जा रहे हैं ऐसा ही एक मामला बदायूं जिले के सहसवान तहसील क्षेत्र के गांव नगला बरन का है जहां एक जमीन जो की न्यायालय में विचारधीन चल रही है गाटा संख्या 153 /2 रक्वा 0443 व 153 /2 मि रक्वा 0.190 व 356रक्वा 0.873 हे की संक्रमणीय भुमिधर का काबिज आराजी है उक्त भूमि वाक्य एक मुकदमा बाद संख्या 98 / 2024 संगीता उर्फ सुनीता बनाम रामौतार आदि न्यायालय सिविल जज जे0डी सहसवान में विचारधीन है उस जमीन को कुछ दबंग लोगों ने अपने ट्रैक्टर से जोत कर कब्जा कर लिया इसकी शिकायत संगीता ने सहसवान एसडीएम प्रेमपाल सिंह से की है और संगीता का कहना है कि वह लोग दबंग किस्म के लोग हैं और मेरी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं अब देखना यह है कि प्रशासन इस जमीन को कब्जा मुक्त करता है या नहीं

*एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!