गहने पहन कर नगर में घूम रही हो ₹5000 का चालन होगा धमकी देकर नकली पुलिस कॉलोनी रोका ई रिक्शा, क्लर्क महिला से लाखों रुपए के जेवर लेकर हुए फरार
मुकीम अहमद अंसारी
शहर के बीचो-बीच दिन दहाड़े हुई ठगी से शहर में हड़कंप
अज्ञात ठगो के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज
बदायूं। नगर घनी बस्ती बीच ई रिक्शा पर सवार होकर राजकीय महाविद्यालय जा रही महिला किर्लक से बाइक पर सवार पुलिस की वर्दी पहने दो युवकों ने ई-रिक्शा रोक लिया रोक कर महिला से कहा कि तुम यह जेवर पहनकर शहर में घूम रही हो तुम्हारा चालान होगा चालान के रूप में तुम्हें ₹5000 का आर्थिक दंड देना होगा जिस पर महिला अपने गहने उतरकर बैग में रखने लगी तो उपरोक्त बाइक सवार तथाकथित पुलिस कर्मियों ने अपने पास से एक सफेद कागज देकर महिला से कहा कि इसमें अपने जेवर रख लो सुरक्षित रहेंगे महिला ने जेवर उपरोक्त लोगों को दे दिए जिस पर उपरोक्त लोगों ने नकली जेवर रखकर महिला को वापस कर दिए महिला ने कुछ दूर जाकर जब देखा तो उपरोक्त नकली थे उसे एहसास हुआ की तथाकथित पुलिस कर्मियों ने उसके ठगी कर ली पीड़िता ने घर पहुंच कर मामले की जानकारी परिजनों को दी तथा तथा कथित पुलिस कर्मियों को इधर-उधर तलाश किया परंतु वह नहीं मिले तब पीड़ित महिला क्लर्क के प्रार्थना पत्र पर थाना कोतवाली पुलिस ने अज्ञात ठगो के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है दिनदहाड़े नगर की आबादी के बीच ठगी की घटना से नगर में हड़कंप मच गया है।
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में नगर के मोहल्ला कृष्णापुरी फ्लाईओवर के नीचे निवासिनी प्रियंका पुत्री जितेंद्र कुमार राजकीय महाविद्यालय में क्लर्क पद पर तैनात हैं वह ई-रिक्शा में सवार होकर महाविद्यालय जा रही थी की इसी बीच भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक भारतीय मोहल्ला पटियाली सराय में पीछे से बाइक पर सवार दो लोग जो सफेद शर्ट खाकी पेंट तथा टोपी लगाए हुए थे पुलिसकर्मी लग रहे थे उन्होंने ई रिक्शा रुकवा लिया रुकबाने के उपरांत उसने कहा की नगर में बदमाशों का आतंक है आप जेवर पहनकर घूम रही हो आप पर ₹5000 का जुर्माना लगेगा महिला ने तत्काल अपने हाथ से चार सोने की चूड़ी तथा सोने की अंगूठी उनके सामने ही निकाल कर अपने बैग में रख ली जिस पर उपरोक्त लोगों ने अपने पास से एक सफेद कागज निकाल कर कहा लो इसमें हम रख दें आपकी जेवर सुरक्षित रहेंगे इतने रहते ही उपरोक्त लोगों ने मेरे जेवर अपने पास से कागज लगाकर मुझे वापस कर दिए मैं वहां से महाविद्यालय की ओर चली आई बीच रास्ते में मैंने अपने जेवर चेक किया तो उसमें सोने की चूड़ी के स्थान पर पीतल की चूड़ी थी सोने की अंगूठी नहीं मिली मैं तत्काल घर वापस लौटी मामले की जानकारी परिजनों को दी परिजनों ने उपरोक्त ठगो को तुरंत इधर-उधर तलाश किया परंतु वह नहीं मिले तब पीड़िता ने थाना कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देखकर मामले की रिपोर्ट दर्ज की जाने की इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया तथा मामले की जांच प्रारंभ कर दी।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*