संविलित विद्यालय पैगा भीकमपुर प्रभारी प्रधानाध्यापिका को उनके द्वारा किए गए सामाजिक शैक्षणिक कार्यो को लेकर सम्मानित किया गया
मुकीम अहमद अंसारी
बिसौली। संविलित विद्यालय पैगा भीकमपुर की प्रभारी प्रधानाध्यापिका अर्चना वार्ष्णेय को उनके द्वारा किए गए सामाजिक, शैक्षणिक कार्यों एवं हिंदी साहित्य के प्रति की गई सेवा को दृष्टिगत रखते हुए कला, साहित्य और संस्कृति के विकास के लिए समर्पित थावे विद्यापीठ, गोपालगंज, बिहार के द्वारा अयोध्या के श्री उदासीन संगत आश्रम, रामोपाली में संपन्न हुए वार्षिक अधिवेशन – 2024 में अर्चना वार्ष्णेय को पीएच.डी. के समकक्ष मानद उपाधि विद्यावाचस्पति से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि के प्राप्त होने से अब अर्चना वार्ष्णेय अब अपने नाम के साथ डॉक्टर लगाने के योग्य हो गई। यह उपाधि थावे विद्यापीठ के कुलपति हिंदी साहित्य के मर्मज्ञ डॉ. विनय कुमार पाठक, प्रतिकुलपति जंग बहादुर पांडेय के साथ-साथ बाहर से आए हुए विद्वान डॉ. देवेंद्र देव “मिर्जापुरी,” डॉ. दिनेश कुमार शर्मा, डॉ. मीना रानी आदि ने प्रदान की। डॉ. अर्चना वार्ष्णेय ने बताया कि इस अवसर पर थावे विद्यापीठ, गोपालगंज बिहार के द्वारा पूरे देश के 23 विद्वानों को विद्यावाचस्पति (समकक्ष पीएच डी) एवं 11 विद्वानों को विद्यासागर ( समकक्ष डी लिट्) मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर डॉ. अर्चना वार्ष्णेय को शरद कुमार वार्ष्णेय, राधिका वार्ष्णेय, रिया गुप्ता, चिराग वार्ष्णेय, डॉ देवेंद्र देव “मिर्जापुरी” डॉ दिनेश कुमार शर्मा, प्रतिभा अग्रवाल, रितु अग्रवाल, सुविधा माहेश्वरी, ममता अग्रवाल आदि ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*