परिवार गया था मजदूरी करने दिल्ली चोरों ने लाखों रुपए का जेवर और नगदी पर किया हाथ साफ
मुकीम अहमद अंसारी
गृहस्वामिनी ने मामले की अज्ञात चोरों के विरुद्ध कराई रिपोर्ट दर्ज
सहसवान। बदायूं – थाना जरीफ नगर क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर कलां निवासिनी शाहाना पत्नी रईस अहमद ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह मजदूरी करने के उद्देश्य से परिवार सहित दिल्ली गए हुए थे जहां उसे पड़ोसी रानी पत्नी नबी अहमद ने मोबाइल पर सूचना दी कि तुम्हारे घर के ताले टूटे पड़े हैं जिस पर हम लोग तत्काल अपने मकान पर आए तो देखा घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था जिसमें 54000 नगदी एक सोने का हार, दो जोड़ी सोने के झाले,एक सोने का एक पेंडल, एक जोड़ी चांदी की पाजेब तथा मेरी पुत्रवधू रानी के कमरे से भी भारी तादाद में जेवर चोरी करके ले गए पुत्रवधू रानी के कमरे में क्या-क्या सामान गया इसकी जानकारी पुत्रवधू रानी ही दे सकती है पीड़िता शाहाना के प्रार्थना पत्र पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*