सहसवान कछला मार्ग पर दो बाईकों में आमने-सामने हुई भिडंत..एक बालिका की मौके पर हुई मौत
मुकीम अहमद अंसारी
आधा दर्जन गंभीर रूप से घायल,सभी घायल जिला चिकित्सालय रैफर
सहसवान।सहसवान से कछला जाने वाले मार्ग पर माहेश्वरी कोल्ड स्टोर के निकट दो बाइकों की आमने-सामने हुई भीषण भिडंत में एक तीन वर्षीय बालिका की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि बाइको पर सवार एक महिला सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप घायल हो गए घायलों को तत्काल एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सक ने बालिका को मृत घोषित कर दिया जबकि महिला सहित सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक बालिका के शव को सील कर पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी प्रारंभ कर दी है।
घटनाओं से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है भारी तादाद में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए हैं जिनका रोते-रोते बुरा हाल है।सहसवान थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भीखमपुर टप्पा जामनी निवासी नाजिम पुत्र नाज मोहम्मद 32 वर्ष 3 दिन से गंभीर रूप से बीमार 5 वर्षीय पुत्री कुवारी रिजवाना को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार पत्नी शाहिस्ता 30 वर्ष तथा तीन वर्षीय पुत्र तैमूर को लेकर सहसवान कछला मार्ग होते हुए बाइक से सहसवान आ रहे थे।
की इसी बीच ग्राम सालिक नगला निवासी तोहिद पुत्र हसीन 20 वर्ष अपने खलेरे भाई अल्फेज पुत्र ताहिर 22 वर्ष निवासी ग्राम बेहटा गोसाई थाना बिल्सी के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर ग्राम जौनेरा रिश्तेदारी में एक वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे।की इसी बीच दोनों बाइक सवार की तीब्र गति से अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे।कि जैसे ही दोनों बाइक सवार माहेश्वरी कोल्ड स्टोरेज के निकट पहुंचे दोनों बाईको में आमने-सामने भिडंत हो गई आमने-सामने हुई भिडंत में नाजिम की 5 वर्षीय पुत्री जो गंभीर रूप से बीमार थी मौके पर ही गंभीर रूप से घायल होने पर दम तोड़ दिया तथा घटना में नाजिम उसकी पत्नी शाहिस्ता नाजिम का पुत्र तैमूर तीन वर्षीय गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दूसरी बाइक पर सवार तोहिद पुत्र हसीब तथा अल्फेज पुत्र ताहिर भी गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार वास्ते ले जाया गया जहां प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रशांत त्यागी स्टाफ कर्मचारियों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*