श्री प्राचीन रामलीला के रंग मंच पर संस्कार भारती द्वारा शंखनाद प्रतियोगिता का आयोजन किया
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
बिसौली। श्री प्राचीन रामलीला के रंगमंच पर संस्कार भारती द्वारा शंखनाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई। शंख ध्वनि से पूरा मेला परिसर भक्तिमय हो गया।
रामलीला के रंगमंच पर आयोजित शंखनाद प्रतियोगिता का शुभारंभ मेला कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष जगदीश राजोरिया, सुभाष राजोरिया एवं नगर पालिका की सभासद कृष्णा वार्ष्णेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संस्कार भारती एवं रामलीला कमेटी के सदस्यों ने भारत माता की आरती की। शंखनाद प्रतियोगिता में प्रथम वर्ग में प्रेम प्रकाश शर्मा ने प्रथम, विद्या मंदिर के छात्र अक्षय मोहन ने द्वितीय व शिवम् मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। द्वितीय वर्ग में विद्या मंदिर के छात्र उत्सव वार्ष्णेय ने द्वितीय एवं योगेन्द्र प्रताप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन कवि हरगोविन्द पाठक ( दीन ) ने किया। ध्येय गीत का गायन देवेन्द्र कुमार भट्ट ने किया। सभी सम्मिलित प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। अन्त में संस्था के अध्यक्ष डाॅ. रूपेन्द्र आर्य ने मेला कमेटी एवं उपस्थित सज्जनों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर जगत पाल मिश्रा, के•के• उपाध्याय, ग्रीश चन्द्र मिश्रा, सुमित मिश्रा, शिवम् मिश्रा, चन्द्र पाल शर्मा, अनिल गुप्ता, सुरेन्द्र अग्रवाल, विपनेश मिश्रा, कवि विजय सक्सेना, अरूण गुप्ता, नीरज कुमार साँई, हेमन्त, उज्जवल, गोपेश्वर पाठक, गौरी पाठक आदि उपस्थित रहे ।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं