गोकुल धाम की एंबुलेंस के हेल्पलाइन नंबर पर सूचना मिली कि हिरण के बच्चे को कुत्तों ने घायल कर दिया

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बिसौली। गोकुल धाम की एम्बुलेंस के हेल्पलाइन नंबर पर सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र के गांव पिन्दारा में एक हिरण के बच्चे को कुत्तों ने घायल कर दिया है।
मंगलवार को 112 की सूचना पर 15 मिनट में गोकुल धाम की एम्बुलेंस से पशु प्रेमी विभु शर्मा अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे गये, और हिरण के बच्चे की जान बचाई। कुत्तों के हमले से हिरण के बच्चे के शरीर पर दांतों के कई निशान पाए गए, उसके नाक से खून निकल रहा था। उसे कब्जे में लेकर इलाज के लिए पशु चिकित्सक के पास ले गए। इस दौरान अमर रस्तोगी, अनमोल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। इधर पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों ने पशु प्रेमी विभु शर्मा के इस कार्य की सराहना की है। विभू शर्मा ने वार्ता में बताया भगवान इस धरती पर हर प्राणी में निहित होते हैं। बस हमें सच्चे मन से अच्छे कर्म करने चाहिए। हमारी मदद अवश्य होगी। इस दौरान अमर रस्तोगी अनमोल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!