न्यायालय की अवहेलना करना पडा भारी अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर क्षत्रिय समाज के एक नेता सहित पांच भूमाफियाओ के विरुद्ध संगीन धाराओं मामला दर्ज
मुकीम अहमद अंसारी
सहसवान (बदायूँ) सिविल जज जूनियर डिवीजन के न्यायालय में भूमि पर कब्जा करने से रोकने के चल रहे वाद के बावजूद भूमाफियाओं ने खेत में 10 बीघा भूमि पर खड़ी बाजार की फसल को ट्रैक्टर से क्षतिग्रस्त कर भूमि पलट दी जिससे पीड़िता को ₹50000 से अधिक रुपए की क्षति हुई । रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए पीड़िता ने अपर पुलिस अधीक्षक देहात को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने भू माफियाओ के विरुद्ध थाना कोतवाली पुलिस को तत्काल रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए जिस पर पुलिस ने क्षत्रिय समाज के एक नेता सहित पांच भूमाफियाओं के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
थाना कोतवाली बिल्सी क्षेत्र के ग्राम बरौलिया निवासिनी संगीता उर्फ सुनिता पत्नी मुनीष कुमार ने अपर पुलिस अधीक्षक देहात को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि सहसवान तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला बरन में गाटा संख्या 153/2 रकवा 0,443,153/2 रकवा0.190 व356 रकवा0.873 है. की संक्रमणिय भूमिधर है तथा भूमि पर काबिज है जिसका सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायालय सहसवान में वाद संख्या 198/ 2024 संगीता उर्फ सुनिता बनाम रामौतार विचाराधीन है वाद में न्यायालय के आदेश पर प्रतिवादी को कब्जा करने से रोक दिया गया है इसके बावजूद रामावतार पुत्र बाबूराम सुरेंद्र पुत्र हाकिम विनोद पुत्र रामवीर राकेश पुत्र तेजपाल निवासी गण नगलावरन तथा इंद्र कुमार सिंह उर्फ आईपी सिंह पुत्र किशन लाल उर्फ केपी सिंह ग्राम जरीफपुर गढ़िया ट्रैक्टर लेकर 14 अक्टूबर को 3:00 बजे के लगभग खेत पर आ धमके तथा गाली गलौज करते हुए उन्होंने दस वींघा भूमि पर खड़ी बाजार की फसल को नष्ट करते हुए फसल पलट दी तथा खेत जोत डाला जिससे प्रार्थनी को ₹50000 की छति हुई है।
पीडता के प्रार्थना पत्र पर अपर पुलिस अधीक्षक देहात में भूमाफियाओं के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए जिस पर थाना कोतवाली पुलिस ने उपरोक्त लोगों के विरुद्ध अपराध संख्या 488 धारा 191, 223, 329/3 ,324/4 मैं मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।