अभियान के तहत बाराबंकी पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाने में प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ-
अकील अहमद संवाददाता तहसील नवाबगंज जिला बाराबंकी
बाराबंकी श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान “Operation Conviction” के तहत पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के पर्यवेक्षण में मॉनीटरिंग सेल, कोर्ट मोहर्रिर, पैरोकार, समस्त थाना प्रभारी एवं अन्य अभियोजन कर्मियों के द्वारा शासकीय अधिवक्ताओं/अभियोजन विभाग से समन्वय स्थापित कर लगातार न्यायालय में विचाराधीन अभियोगों में समुचित व प्रभावी पैरवी की गई। जनपद स्तर पर अपराधों में विगत अक्टूबर महीने में 103 मामलों में कुल 171 व्यक्तियों को सजा कराई गई। जिसके परिणाम स्वरूप जनपद बाराबंकी को अपराधियों को सजा दिलाने में उ0प्र0 में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
माह अक्टूबर में हुई सजाओं का विवरण–
➡ हत्या- हत्या के 04 मामलों में 06 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा
➡ पाक्सो एक्ट- पाक्सो एक्ट के 02 मामलों में 02 अभियुक्तों को 20 वर्ष से लेकर 05 वर्ष तक का कारावास
➡ बलात्कार- बलात्कार के 01 मामलें में 01 अभियुक्त को 10 वर्ष का कारावास
➡ एनडीपीएस एक्ट- एनडीपीएस एक्ट के 14 मामलों में 17 व्यक्तियों को 10 वर्ष से लेकर 01 माह तक की सजा
➡ शस्त्र अधिनियम- शस्त्र अधिनियम के 14 मामलों में 15 अभियुक्तों को 02 वर्ष से लेकर 05 माह तक का कारावास ।
➡ गैंगस्टर एक्ट- गैंगस्टर एक्ट के 01 मामले में 01 अभियुक्त को 02 वर्ष 09 माह तक का कारावास
➡ धारा 354/294 भादवि – 16 मामलों में 17 व्यक्तियों को 04 वर्ष से लेकर जेल में बिताई गयी अवधि तक की सजा
➡ गम्भीर अपराध/अन्य- 51 मामलों में 112 अभियुक्तों को 10 वर्ष से लेकर जेल में बिताई गयी अवधि तक की सजा
अकील अहमद संवाददाता तहसील नवाबगंज जिला बाराबंकी