कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर तैयारियां जोरों पर

बाराबंकी। सिरौली गौसपुर जिले के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रीकोटवाधाम बड़े बाबा जगजीवन दास के 15 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है।मेले में साफ सफाई सामुदायिक शौचालय,अभरण सरोवर को बैरीकेड करने पार्किंग स्थल एंव मेले के रुट चार्ट आदि विन्दुओं पर उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह, थानाध्यक्ष बदोसरांय सन्तोष कुमार,मेला आयोजकों के साथ बात साझा कर चुकी हैं।मेले में ब्लाक दरियाबाद के सफाई कर्मियों द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
मेले में लाखों की भीड के सुरक्षार्थ पी ए सी,फायर ब्रिगेड आदि विन्दुओं पर चर्चा की गई।
उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने बताया है कि मन्दिर परिसर में सी सी टी वी कैमरे श्रद्वालुओं के लिए अभरण सरोवर में नाव व गोताखोर आदि ब्यवस्थाओ के बाबत मेला कमेटी एंव आयोजकों से वार्ता की गयी है।

Don`t copy text!