झाड़ियों के बींच एक्सपायरी दवाइयों का जखीरा मिलने से हड़कंप
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी। लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सफदरगंज चौराहे के निकट झाड़ियों के बींच एक्सपायरी दवाइयों का जखीरा मिलने से स्वास्थ्य विभाग मे हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव के अधीक्षक डा0 संजीव कुमार ने दवाओ का जायजा लिया तो सभी दवाए प्राइवेट क्षेत्र की पायी गयी जो पिछले साल की एक्सपायरी है।
दवाइयो मे कैल्शियम, एंटी बाईटिक दर्द, एलर्जी एव नशे की दवाओ के आलावा अन्य दफ्ती के कार्टूनों मे दवाए भरी थी इस तरह से खुले मे दवाओ के फेकने से जहां संक्रमण फैल सकता है वही बच्चो एव जानवरो के खा लेने से परेशानी हो सकती है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे सीएचसी बड़ागांव के अधीक्षक डा0 संदीप कुमार ने दवाओ को उठाकर देखा तो सभी दवाए एक्सपायर थी। दवाई के पत्तओ को नष्ट करने की बजाए खुले में सड़क किनारे फेंके गए थे। नियमानुसार एक्सपायरी हो चुकी दवाओ को गड्ढा खोदकर नष्ट कर देना चाहिए ताकि किसी प्रकार का कोई खतरा न हो सके। सीएचसी अधीक्षक डा0 संजीव कुमार ने बताया कि सभी एक्सपायरी दवाए प्राइवेट क्षेत्र की है जो हाइवे के किनारे ला कर छोड़ी गयी है दवाओ का सैपल लेकर थाना सफदरगंज मे एक्सपायरी दवाए मिलने की तहरीर दी गयी है।अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी