ई रिक्शा चालकों की लापरवाही के चलते आये दिन होते हैं हादसे

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी। ई रिक्शा चालकों की लापरवाही के चलते आये दिन होते हैं हादसे आज फिर कस्बा के पानी टंकी चौराहा के पास लकड़ी लाटकर जा रहा ई रिक्शा पलटा, जिसमें चालक चालक हुआ चोटिल लोग बाल बाल बचे।

मामला जैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ज़ैदपुर कस्बा का है जहां ई चालकों की संख्या में हर रोज बढ़ोतरी होने से हादसे होते रहते हैं। वहीं आज पानी टंकी चौराहा गुड्डू टायर की दुकान के पास ओवरलोड लकड़ी लादकर ले जा रहा ई रिक्शा पलट गया। इसके बाद तत्काल मौके पर स्थानीय लोग पहुंच कर ई रिक्शा को सीधा किया। वहीं इस घटना में ई रिक्शा चालक चोटिल हो गया। जबकि लोग बाल बच गये। बताते चलें इन ई रिक्शा चालकों पर विभाग व पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न होने से नाबालिग सहित बिना लाइसेंस के तमाम ई रिक्शा चालक दिन भर नियम कानून को ताक पर रख थाना चौराहे सहित क्षेत्र व विभिन्न मोहल्लों में फर्राटा भरते देखें जाते हैं। फिर भी पुलिस व विभाग मौन है।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!