श्रीमदभागवत प्रभु के प्रति प्रेमानुभूति को जन्म देती है
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
बिसौली। श्रीमदभागवत प्रभु के प्रति प्रेमानुभूति को जन्म देती है। धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष के बारे में सिर्फ बताती है। धैर्य और विश्वास ही आध्यात्मिकता के प्रमुख लक्षण हैँ।
श्रीराधा रानी प्रेम सेवा समिति के तत्वावधान में नगर के श्री प्राचीन रामलीला ग्राउंड में आयोजित श्रीमदभगवत कथा सप्ताह यज्ञ में कथावाचक इंद्रेश जी महाराज ने अमृतवर्षा करते हुए यह कहा। उन्होंने कहा कि हर जीव का परम लक्ष्य सत्य की प्राप्ति है। सत्यम परम धीमहि ही श्रीमदभागवत कथा का परम लक्ष्य है। हमने जब भागवत कथा श्रवण का मन बना लिया तो समझ लो प्रभु हमारे चित्त में विराजमान हो गए। कथावाचक और श्रोताओं में अगर ईर्ष्या है तो कथा सुनने का कोई लाभ नहीं होता। किसी के मन पर तभी प्रभाव पड़ता है, जब वक्ता के मन में ईर्ष्या नहीं हो। कथावाचक का आचरण शुद्ध होना चाहिए तभी शब्दों का प्रभाव होता है। भक्ति अहेतु की होनी चाहिए। जिस भक्ति का कोई हेतु या कारण न हो वही भक्ति श्रेष्ठ है। यदि भक्ति का स्वरूप बदलता रहता है तो फिर यह आध्यात्मिक पथ का अवरोध है।
उन्होंने बद्रीनाथ धाम के महत्व को बताते हुए कहा कि भगवान विष्णु कलियुग के लोगों के हितों के लिए तपस्या कर रहे हैँ। हमें अपने कर्मों का फल तत्काल इसीलिए मिल जाता है, क्योंकि भगवान तपस्या कर रहे हैँ। भगवान वेदव्यास जी ने तमाम शास्त्र, उपनिषद आदि लिख लिए लेकिन उन्हें मानसिक शान्ति नहीं मिली तो नारद जी ने उन्हे बताया कि प्रेम प्रधान श्रीमदभागवत की रचना करें। भगवान वेदव्यास जी ने श्रीमदभागवत लिखी। भक्तों की कथाओं को लिखा। लेकिन उसे आम जनों तक पहुंचाने के लिए वेदव्यास जी ने अपने पुत्र शुकदेव जी को चुना। शुकदेव जी ने सबसे पहले श्रीमदभागवत राजा परीक्षित को सुनाई। मेरो प्यारो वृंदावन भजन पर सभी भक्तजन झूम उठे। जमकर थिरके। इस भक्तिमय कथा यज्ञ में मुख्य यज्ञमान अमित अग्रवाल, भावना अग्रवाल, एसडीएम राशि कृष्णा, सीओ अजय कुमार सिंह, एड. सुरेंद्रनाथ अग्रवाल, मुकेश शंखधार, मनोज कुमार यादव, सतीश माथुर, डा. अजीत सिंह, पवन गुप्ता, प्रदीप वार्ष्णेय, बालकृष्ण गुप्ता, आलोक गर्ग, गुड्डू शर्मा, कीर्ति शाक्य, पूरन प्रकाश टिंकू, डा. सुमित पाल, विशाल यादव, राजीव सिंह, कुंवरपाल आर्य, दीपक गुप्ता, डा. प्रमोद यादव, राकेश गोयल, पूनम अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, पारूल अग्रवाल, अनमोल गर्ग, मनीषा गर्ग, रविकांत पाराशरी, एड. आनंद प्रकाश गुप्ता, मिथलेश, विमला, सभासद कृष्णा गुप्ता, संगीता रस्तोगी, श्याम, अंजलि, पूनम मौर्या, राधा रानी, चित्रा गुप्ता, भूमि यादव, मिथिलेश अग्रवाल, देवकी नंदन वार्ष्णेय, एड. नरेश चन्द्र पाराशरी, वीरेंद्र यादव, एड. ठाकुर रामवीर सिंह, अनुपम गुप्ता, अंशु गुप्ता, अंशुमान वार्ष्णेय, प्रमोद कुमार, ममता, आदि मौजूद रहे।
इधर जायट्स ग्रुप द्वारा इस मौके पर तुलसी जी के पौधे का वितरण किया गया। 1008 बाँटी गईं। बाँटने वालों में प्रमुखता से अध्यक्ष रविंद्र मोहन, अनुपम वार्ष्णेय, नितिन गुप्ता, साहू सार्वेंद्र, प्रवीन नादान, श्याम अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं