35 वे दिन धरना प्रदर्शन जारी भाकियू (चढूनी)

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं। भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने कहा पैंतीस दिन से अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है प्रशासन की अनदेखी की वजह से भूमाफियाओं के हौसले बुलंद हैं । उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी जी के सख्त आदेश के बावजूद भी भूमाफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं हुई हमें पुर्ण भरोसा है न्याय अवश्य मिलेगा।जिला उपाध्यक्ष आरिफ रजा ने कहा कुंवर गांव भू माफिया को लेकर 35 वे दिन से धरना जारी है नगर अध्यक्ष इरफान अहमद के प्लांट पर ही कुंवर गांव निवासी अनमोल गुप्ता ने अवैध कब्जा कर लिया ।जो कि इरफान ने बैनामा 1997 मे करवाया था है। भू माफिया ने 2023 में फर्जी बैनामा कराया है। भारतीय किसान यूनियन चढूनी संगठन द्वारा मालवीय आवास गृह पर अनिश्चितकालीन धरना चल रहा हैं ।प्रशासन की अनदेखी के कारण किसान दुखी परेशान है जब तक इंसाफ नहीं होगा धरना जारी रहेगा‌। धरना स्थल पर सुरेश चंद्र गुप्ता, पूरन लाल गुप्ता, अजब सिंह राजपूत, सत्यवीर सिंह यादव, आरिफ रजा, इरशाद खां, अंकित कुमार, नेत्रपाल सिंह यादव, सर्वेश पटेल, महेंद्र पाल, साजिद हुसैन, अजय सैनी, पीतांबर सिंह, प्रताप सिंह, दिलबाग,अमर सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!