महान वीरांगना ऊदा देवी पासी जी का नाम स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में स्वर्ण अक्षरो में अंकित है पी0एल0 पुनिया
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी 16 नवम्बर 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अद्वितीय साहस एवं बलिदान का परिचय देने वाली महान वीरांगना ऊदा देवी पासी जी का नाम स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में स्वर्ण अक्षरो में अंकित है उन्होने 16 नवम्बर 1857 को अवध क्षेत्र में अपनी वीरता का परिचय देते हुये 36 अंग्रेज सैनिको को मौत के घाट उतार कर वीरगति को प्राप्त हो गयी। स्वतंत्रता संग्राम की यह घटना भारतीय इतिहास में साहस बलिदान एवं आत्मसम्मान की एक अद्वितीय मिशाल है और यह स्वतंत्रता संग्राम में महिलाओ की सक्रिय भूमिका को भी उजागर करती है। वीरांगना ऊदा देवी पासी ने अपना बलिदान देकर यह सिद्ध कर दिया कि भारतीय महिलाये पुरूषो से भी किसी मामले में कम नही है और देश प्रेम का जज्बा उनमे कूट-कूटकर भरा है। आज हम उनके शहादत दिवस के अवसर पर कांग्रेस परिवार के साथ उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित करने में अपने को गौरान्वित महसूस करते है।
उक्त उद्गार पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने आज अपने ओबरी आवास पर प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की अद्वितीय साहस और बलिदान का परिचय देने वाली नायिका माता ऊदा देवी पासी जी की शहादत दिवस पर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर वर्तमान सांसद तनुज पुनिया, कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन व अन्य कांग्रेस परिवार के सदस्यो के साथ श्रद्धासुमन अर्पित करने के पश्चात् व्यक्त किये।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सांसद श्री तनुज पुनिया ने कहा कि माता ऊदा देवी पासी ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में जिस साहस व समर्पण का परिचय दिया वह आज के समाज के लिये अमूल्य प्रेरणास्रोत है उनका बलिदान हमें यह सिखाता है कि यदि बात देश की हो तो हमे किसी भी प्रकार के अन्याय एवं अत्याचार के खिलाफ खडा होना चाहिये। 1857 के संग्राम में जब देश पर अंग्रेजी सेनाओ का अत्याचार बढ रहा था तब वीरांगना ऊदा देवी ने न केवल अपने पति का बलिदान देखा बल्कि स्वयं भी बन्दूक उठाकर दुश्मनो के छक्के छुडाते हुये पेड पर चढकर अंग्रेजो पर हमला बोल दिया और आखिरी सांस तक लडते हुये बलिदान हो गयी। देश उनके बलिदान को कभी नही भूल सकता उनकी वीरगाथा हर भारतीय के दिल में अनन्त काल तक जीवित रहेगी।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने कहा कि महान वीरांगना ऊदा देवी पासी जी का बलिदान हमें यह संदेश देता है कि जब अन्याय और अत्याचार अपनी चरम सीमा पर हो तो समाज के हर वर्ग और समुदाय को एक जुट होकर जालिम के साथ लडाई लडनी चाहिये आज वीरांगना ऊदा देवी पासी जी का बलिदान हर वर्ग के लिये प्रेरणास्रोत है और वीरांगना का बलिदान आने वाली पीढियो को यह संदेश देता रहेगा कि साहस और बलिदान से बडी कोई वीरासत नही है।
प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की नायिका ऊदा देवी पासी जी की शहादत दिवस पर उनकी चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करने वालो में मुख्यरूप पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया, सांसद तनुज पुनिया, कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन, आदर्श पटेल, सरजू शर्मा, इरफान कुरैशी, अजय रावत, रामहरख रावत, के0सी0 श्रीवास्तव, आमिर अय्यूब किद्वाई, मो0 जिशान, सिकन्दर अब्बास रिजवी, विजय बहादुर वर्मा, जयंत गौतम, सईद अहमद, संजीव मिश्रा, फरहान वारसी, प्रशान्त सिंह, आनन्द रावत, गोपी कन्नौजिया, रीतेश रावत, अवनीश चौधरी, अभय प्रताप सिंह, ज्ञानेन्द्र गौतम, त्रिभुवन यादव, राम भरोसे सैनी, अब्दुल समद, तौकीर अहमद, फरहान वारसी, आनन्द कुमार, सुशील गौतम सहित दर्जनो की संख्या में कांग्रेसजन थे।
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी