1400 किमी की साइकिल यात्रा कर अयोध्या धाम पहुंचेंगे राम भक्त राम भक्तो का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
रामसनेहीघाट बाराबंकी।दो युवक 1400 किमी साइकिल यात्रा कर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम लला का दर्शन करेंगे।किसी राज्य से कोई श्रद्धालु श्री अयोध्या धाम के लिए पैदल निकल रहा है तो कोई साइकिल पर ही प्रभु श्री रामलला की एक झलक पाने के लिए श्री अयोध्या धाम के लिए रवाना हो रहे है।
वही सूरत गुजरात (मोटावराछा) के दीपक गुप्ता व मोहित गुप्ता ने प्रभु श्री राम के प्रति अपना प्रेम प्रकट किया और बीते 8 नवंबर को सूरत से अयोध्या के लिए साइकिल से करीब 1400 किमी की दूरी तय करने के लिए निकल पड़े।साइकिल यात्रा कर रहे दीपक व मोहित ने कहा कि प्रभु श्री राम हम सबसे के आराध्य हैं।इस पूरे सफर में सिर्फ भगवान से जल्द से जल्द दर्शन करने की लालसा हैं।उन्होंने ने कहा कि सफर भगवान के नाम के साथ शुरू किया था।पूरे सफर में कभी भी ऐसा नहीं लगा की सफर अधूरा रह जाएगा।हमेशा ऐसा लगा की भगवान हमारे साथ है।
रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के नारायण रेस्टोरेंट पर रविवार की दोपहर लोगो ने यात्रा कर रहे राम भक्त दीपक गुप्ता व मोहित गुप्ता का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर राम सुरेश गुप्ता ग्राम प्रधान,वासुदेव वर्मा,विजय यादव,भक्तिमान पाण्डेय , सूरज सिंह,पंकज शुक्ला,दिनेश यादव सहित आदि मौजूद रहे।
नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी